आया समय उठो तुम नारी
युग निर्माण तुम्हें करना है
तुम्हे नया इतिहास देश का
अपने हाथों से रचना है
नमस्कार मैं हूँ अजय अजमेरा
और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैं सभी माताओं-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ, उन्हें नमन करता हूँ.
महिला दिवस अवसर है नारी को उसके अतुलनीय योगदान के लिए धन्यवाद देने का. उसकी कामयाबी का जश्न मनाने का और हर एक नारी को उसका उचित स्थान देकर उसे सम्मानित करने का.
मित्रों, आज अगर अजमेरा फैशन सूरत के सबसे कामयाब साड़ी मैन्युफैकचरर्स में से एक है तो इसका बहुत बड़ा श्रेय उन हज़ारों महिलाओं को जाता है जो हमसे जुड़ी हुई हैं.
कुछ सालों पहले जब एक प्रयोग के तौर पर हमने कुछ महिलाओं को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया था तब सोचा भी नहीं था कि वो महिलाएं साड़ियों के व्यापार में पुरुषों को भी पीछे छोड़ सकती हैं. पर आज भारत के कोने-कोने से सैकड़ों महिलाएं डायरेक्टली हमसे साड़ियाँ, सूट, इत्यादि लेती हैं या घर बैठे मंगवाती हैं और अपने गाँव-कस्बों-शहरों में बेच कर गर्व के साथ अपना बिजनेस रन करती हैं. और उनकी सफलता इसलिए और भी महत्त्वपूर्ण और सराहनीय बन जाती है क्योंकि ये सबकुछ वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए करती हैं.
पर दूसरी तरफ कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें हमारा पुरुषप्रधान समाज बड़े सपने नहीं देखने देता… लेकिन आज महिला दिवस के अवसर पर मैं ऐसी हर एक नारी को यकीन दिलाना चाहता हूँ कि आप ख़ास हैं.
जहाँ आप प्रेम, दया और त्याग की मूरत हैं
तो वहीँ आप दुर्गा-काली और लक्ष्मीबाई भी हैं, अगर ज़रुरत है
हाँ आप हैं घर-आँगन सँभालने वाली महिला
पर आप ही हैं अंतरिक्ष परी कल्पना चावला
नहीं चाहा तो आप रहीं; राजनीति-बिजनेस से दूर
पर चाहा आपने; तो बन गयीं, इंदिरा गाँधी, एकता कपूर
इसलिए कभी खुद को कमजोर ना समझें, सपनें देखें, उन्हें हकीकत बनाएं….और सबसे बढ़कर अपने जीवन की नायिका बनें, शिकार नहीं!
Thank You!
All the best!

धन्यवाद!
Ajay Ajmera
Founder Ajmera Fashion
Surat, Gujarat