Delegation यानी अपना काम दूसरों को देना.
बहुत से लोग सबकुछ खुद ही करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है वे ही उसे सबसे अच्छे से और पूरी जिम्मेदारी के साथ कर सकते हैं.
लेकिन एक entrepreneur हर कुछ खुद नहीं कर सकता उसे एक टीम बनानी पड़ती है और कई महत्वपूर्ण काम खुद ना करके दूसरों के माध्यम से कराने होते हैं.
ये सुनने में आसान लग सकता है पर कई लोगों के लिए ये बेहद कठिन होता है क्योंकि वे बिजनेस से जुड़ी हर एक चीज पर अपना पूरा कण्ट्रोल चाहते हैं, और जैसे ही उन्हें कण्ट्रोल जाता हुआ दिखता है वे अन्दर से परेशान हो जाते हैं.
As a person आप कैसे हैं? क्या आप अपने हाथ का कण्ट्रोल दूसरों को देने में comfortable हैं? या आपके लिए ऐसा करना बहुत मुश्किल है?
यदि comfortable हैं तो आप बिजनेस स्टार्ट करने के लिए रेडी हैं और अगर ऐसा नहीं है तो शायद आपको इंतज़ार करना चाहिए.
दोस्तों, हो सकता है इस article को पढने के बाद यदि आप बिजनेस करने को लेकर और भी उत्साहित होते हैं तो बहुत अच्छा लेकिन अगर आपको लगता है कि नहीं ये व्यापार में उतरने का सही समय नहीं है तो भी आपको निराश होने की ज़रुरत नहीं.
मैंने जो भी चीजें बताई हैं, उनमे से हर एक पर काम किया जा सकता है और भले ही आज वो आपके पक्ष में ना हों लेकिन कल को आप उन्हें अपने favour में कर सकते हैं.
अंत में आप सभी को एक successful entrepreneur बनने के लिए all the very best. And by chance अगर आप साड़ियों या ladies wear से related कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसमे मैं आपकी पूरी मदद कर सकता हूँ.
मुझसे संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं .
आपकी entrepreneurial journey के लिए मेरी best wishes आपके साथ हैं.