Lockdown के कारण कई दिनों से दुकाने बंद हैं या कई शहरों में हाल ही में खुलना शुरू हुई हैं वो भी with restrictions.
इस crisis situation में आपके employees के मन में ये बातें आना स्वाभाविक हैं कि दुकान कब खुलेंगी, खुलेंगी तो उन्हें नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं…सैलरी कम तो नहीं जायेगी…इत्यादि.
As a good business owner आपको अपने employees से regularly touch में रहना चाहिए, खासतौर से ऐसे employees से जो आपके बिजनेस के लिए काफी मायने रखते हैं, और आपको काम को लेकर उनके मन में आ रही घबराहट को दूर करना चाहिए.
यदि आप employees की छंटनी करने का, salary cut करने का या कोई और भी tough decision लेने वाले हैं तो भी बेहतर होगा कि सीधे अपना निर्णय सुनाने की जगह आप लोगों से discussion करके अपनी बात रखें. ज्यादा chances हैं कि लोग आपकी बात समझेंगे.