भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है?
“भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है ?” इस पर बात करने से पहले एक सवाल –
भारत के सबसे सफल लोग कौन हैं ?
- बिजनेस में टाटा, बिड़ला, अम्बानी
- एक्टिंग में शाहरूख, ऋतिक, सलमान
- खेल में धोनी, सचिन, विराट
पर क्या आप जानते हैं इनमे सबसे कॉमन बात क्या है ?
ये सभी businessman हैं!
और शायद आपको जान कर आश्चर्य होगा कि इन सबका एक कॉमन बिजनेस भी है- और वो बिजनेस है कपड़ों का बिजनेस… टेक्सटाइल का बिजनेस.
- Tata – Westside
- Birla – Pantaloons
- Ambani- Reliance Trends
- Shahrukh – D’Decor (डी डेकोर)
- Hrithik- HRX
- Salman – Being Human
- Dhoni- Seven
- Sachin- True Blue
- Virat – WROGN (रॉन)
ये है टेक्सटाइल बिजनेस की ताकत!
अम्बानी से लेकर धोनी तक ….सब यही कर रहे हैं!
और ये कोई co-incident नहीं है कि सबसे सफल लोग कपड़े के बिजनेस में लगे हुए हैं बल्कि ये सिंपल लॉजिक है…. कपड़ों के बिजनेस में इतना अधिक मुनाफा है कि ये सभी इससे जुड़े रह कर अपनी कामयाबी को बनाए रखना चाहते हैं, उसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.
और एक बार को हम इन बड़े लोगों को छोड़ भी दें तो आप अपने शहर के करोड़पतियों के नाम सोचिये, आप कई ऐसे नाम ज़रूर दिख जायेंगे जो कपड़ों के बिजनेस से करोडपति बने हैं.
यानी, जो हमारा सवाल था कि भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है ?
उसका यही जवाब है – भारत में कपड़ों का बिजनेस सबसे सफल बिजनेस है.
पर कपड़ों का बिजनेस इतना सफल क्यों है?
अजमेरा फैशन में हमारा 30 साल का अनुभव बताता है कि अन्य बिजनेस की तुलना में कपड़ों के बिजनेस में सफल होने के चांसेस 10 गुना अधिक होते हैं.
दरअसल, बदलते जमाने के साथ कपड़ा हर इंसान की ज़रूरत से बढ़कर उसकी इच्छा…. उसकी desire बन चुका है… और दोस्तों, want की तुलना में desire एक कहीं अधिक strong फीलिंग होती है.
बात जब इच्छा पूरी करने की आती है तो लोग अपने बजट से कहीं बढ़कर खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. इसीलिए जैसे-जैसे लोगों की इनकम बढ़ रही है कपड़ों पर उनके द्वारा किया गया खर्च भी बढ़ता जा रहा है.
इस फैक्ट को आप ऐसे भी समझ सकते हैं- अमेरिका की तुलना में भारत की आबादी 4 गुना अधिक है फिर भी अमेरिका का कपड़ा बाज़ार भारत की तुलना में तीन गुना अधिक है…. यानी हम संख्या में उनसे 100 करोड़ अधिक हो कर भी उतने कपडे नहीं ले पाते जितने वे लेते हैं.
क्यों ?
क्योंकि उनकी per capita income हमसे कहीं अधिक है.
तो सोचिये जब 2050 तक भारत की GDP अमेरिका के बराबर हो जायेगी और हमारी per capita income भी कई गुना बढ़ जायेगी तक कपड़ों की बिक्री किस आसमान पर पहुँच जायेगी.
दोस्तों, यदि आप इस बिजनेस में पहले से हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर नहीं हैं और कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो कपड़ों का व्यापार आपके लिए एक बहतु अच्छा विकल्प हो सकता है.
अजमेरा फैशन के साथ जुड़ कर भारत के बड़े से बड़े शहर और छोटे से छोटे गाँव तक फैले 75000 से अधिक वस्त्र विक्रेता रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस कर रहे हैं.
आप भी बेझिझक इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
कपड़ों के बिजनेस के लिए लोग अजमेरा फैशन को क्यों चुनते हैं?
इसकी कई वजहें हैं- लेकिन एक जो सबसे बड़ी वजह है वह है “भरोसा” , जिसे न कॉपी किया जा सकता है न खरीदा जा सकता है…इसे तो बस कमाया जा सकता है!
और हमने 30 सालों से लगातार आपको किफायती दाम में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स देकर यह भरोसा कमाया है.
अजमेरा फैशन आज सूरत का सबसे बड़ा टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर है जो एक एक छत के नीचे महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के परिधान और घर की सजावट में प्रयोग होने वाले परदे, चादर इत्यादि उपलब्ध कराता है.
और दूसरी सबसे बड़ी वजह जिसके कारण लोग कपड़ों के बिजनेस के लिए अजमेरा फैशन को चुनते हैं, वो है –
विक्रेताओं को अधिक मुनाफ़ा
जब आप अजमेरा फैशन से जुड़ते हैं तब आपको न किसी को किसी प्रकार का ब्रोकरेज या कमिशन देना पड़ता है और ना ही आपको होलसेलर या डीलर को किसी प्रकार का मार्जिन देने की ज़रूरत पड़ती है.
चूँकि हम खुद एक मैन्युफैक्चरर हैं इसलिए जब आप डायरेक्टली हमसे माल खरीदते हैं तो आपको प्रोडक्ट्स फैक्ट्री रेट पर उपलब्ध हो जाते हैं, जिसका सीधा सा मतलब है कि जब आप उस प्रोडक्ट को बाज़ार भाव पर बेचते हैं तो आपको अपने competitors की तुलना में अधिक लाभ होता है.
और जबसे हमने घर बैठे माल मंगवाने की सुविधा शुरू की है तबसे ग्राहकों के लिए खरीदारी करना और भी आसान हो गया है, हालांकि मैं हमेशा यही कहता हूँ कि जहां तक हो सके आप सूरत आ आकर हमसे मिल कर ही समान खरीदें क्योंकि फेस टू फेस मीटिंग की बात ही कुछ और होती है, आप हमसे कुछ सीखते हैं और हम आपसे.
दोस्तों, अंत में मैं यही कहना चाहूँगा कि हम आभारी हैं कि आपके सहयोग से हम लगातार टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. समय-समय पर मिलने वाले प्रतिष्ठित अवार्ड्स हमें अपनी सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
टेक्सटाइल क्रांति के माध्यम से हम भारत के लाखों युवक-युवतियों, गृहणियों और बिजेनस करने की इच्छा रखने वाले हर एक व्यक्ति को बिजेनस करने में पूरा सहयोग देना चाहते हैं. आप सबसे हमारा यही वचन है कि –
अजमेरा फैशन ने लिया है ठान
कपड़ों का बिजनेस करना हो बिलकुल आसान
जय हिन्द
अजमेरा फैशन से संपर्क करें :
Call or Whats App – +91 6358863681 , +91 9998994692
Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x
Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com
How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share
YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion
आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |
Follow Us:
Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/
Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…
LinkedIn: https://in.linkedin.com/company/ajmerafashion
Twitter: https://twitter.com/ajmerafashion
FAQs
अजमेरा फैशन के साथ जुड़ कर कम से कम कितने पैसों से कपड़ों का बिजनेस शुरू किया जा सकता है?
यदि आप घर से बिजनेस करना चाहते हैं तो यह 25-30 हज़ार रु की छोटी रकम से भी शुरू हो सकता है. दुकान के लिए कम से कम 50 हज़ार – 1 लाख रु का माल रखना अच्छा रहेगा.
क्या कपड़ों के बिजनेस में सक्सेस की पूरी गारंटी है?
कपड़ों के बिजनेस में सफलता मिलने की सम्भावना अधिक ज़रूर है पर इसकी गारंटी नही दी जा सकती.
मुझे किसी प्रकार का अनुभव नहीं है, क्या मैं भी रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कर सकता हूँ?
जी हाँ, बहुत से लोग बिना अनुभव के ही ये काम शुरू करते हैं सफल भी होते हैं?
क्या मैं वस्त्र–व्यापार पार्ट टाइम भी शुरू कर सकता / सकती हूँ ?
जी हाँ, कई लोग अपने सगे सम्बन्धियों या मित्रों के साथ मिलकर भी यह बिजनेस part-time शुरू करते हैं.
क्या अजमेरा फैशन से ऑनलाइन आर्डर कर सामान मंगाया जा सकता है ?
जी हाँ, इसके लिए आप हमें कॉल या whatsapp कर सकते हैं.