नहीं, हमारे साथ जुड़े हज़ारों लोग, ख़ास कर महिलाएं घर से ही ये काम करती हैं. और काम बढ़ने के बाद कई लोगों ने अपनी दूकान भी खोल ली है.
आप चाहें तो कुछ माल मंगा कर फुटपाथ पर लगने वाले बाज़ारों या गाँव में लगने वाली हाटों में बेच सकते है. आप कुछ लड़कों/लड़कियों को कमीशन बेसिस पर रख कर डोर टू डोर मार्केटिंग भी करा सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर सुपोल(बिहार) के गणेश जी ने केवल 50 हजार रु लगाकर घर से बिज़नेस शुरू किया था और कुछ ही महीनो में उन्होंने अपना एक शोरूम भी खोल लिया.