घर से कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें
आइए जानते हैं की घर से कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें
अगर आप 90s या उससे पहले इस दुनिया में आ गए थे तो आपने अपनी आँखों से इसे तेजी से बदलते हुए देखा है, जहाँ पहले बिजली का बिल जमा करने, गैस बुक करने या कोई सामान लाने के लिए घर से निकलना पड़ता था लाइन लगानी पड़ती थी, वहीँ आज कुछ भी करना हो बस मोबाइल उठाइये उँगलियाँ चलाइये और काम हो गया
यहाँ तक कि कोरोना के कारण अब ऑफिस और स्कूल भी मोबाइल और लैपटॉप पर शिफ्ट हो गया है, कहने का मतलब ये है कि दुनिया हमारी उम्मीद से भी कहीं तेजी से डिजिटल की तरफ मूव हो रही है. और इसका सबसे बड़ा एडवांटेज है कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए अब लाखों -करोड़ों की ज़रुरत नहीं होती क्योंकि अब आप अपने घर के एक कमरे को ही अपनी दुकान बना सकते हैं
आज इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप घर से ही ऑनलाइन गारमेंट बिजनेस शुरू करने से रिलेटेड सभी ज़रूरी चीजें बताऊंगा
तो चलिए शुरू करते हैं:
स्टेप 1: अपना ग्राउंड वर्क पूरा करें
किसी भी अन्य व्यवसाय की तरह, घर से ऑनलाइन कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने के लिए, आपको पहले कुछ रिसर्च करने पड़ेगी ।
आपको अपने टारगेट मार्केट को समझना होगा. जितना डिफाइंड आपका पोटेंशियल कस्टमर होगा आप उतने अच्छे ढंग से उस तक पहुँच सकेंगे
इसके लिए आपको खुद से ये प्रश्न करने होंगे :
● आप किसके साथ शुरुआत करना चाहते हैं: पुरुष, महिलाएं या बच्चे?
● आप किस age group के customers को target करना चाहते हैं?
● क्या कोई ख़ास एरिया है जहाँ के लोगों को आप अपना ग्राहक बनाना चाहते हैं ?
मेरा अपना अनुभव है कि बिजेनस एक small set of target audience के साथ शुरू करना चाहिए और धीरे-धीरे इसे expand करना चाहिए. जब एक बार आप इन चीजों का फैसला कर लें तो अगले स्टेप पर जाएं
स्टेप 2: बिजनेस प्लान तैयार करें
माना की आप घर से बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं पर इसे आप बिलकुल सीरियसली लें और इसमें सफलता पाने के लिए बिजनेस प्लान तैयार करें
संक्षेप में, एक बिजनेस प्लान आपके व्यवसाय के लिए एक रोडमैप है जो आपके बिजनेस रिलेटेड गोल्स को डिफाइन करता है और ये बताता है कि आप उस गोल को अचीव करने के लिए क्या – क्या करेंगे
एक बिजनेस प्लान इन चीजों में आपकी मदद करता है :
● अपने व्यवसाय के लिए फण्ड जुटाना
● ये क्लीयर करना कि आने वाले महीनों में आपको क्या करने की
आवश्यकता है
● सही टैलेंट को अपना टीम मेम्बर बनने के लिए राज़ी करना
● बिजनेस में आने वाली दिक्कतों को पहचानना
स्टेप 3: अपना USP डिफाइन करें और Brand Name डिसाइड करें
USP का मतलब है यूनिक सेलिंग पॉइंट. आपका यूएसपी आपका सबसे बड़ाप्लस पॉइंट होगा जो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग करेगा और आपकोअपने टारगेट मार्केट पर कब्जा करने में मदद करेगा. एक USP आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले विशेष फैब्रिक या एक विशेष तकनीक जैसा कुछ भी हो सकता है जिसे आप डिजाइन करते समय अपनाते हैं, या यह एक specific customer group भी हो सकता है – जैसे प्लस साइज इनरवियर या टीनएज वियर या योगा वियर और एक्टिववियर इत्यादि
एक बार जब आप अपनी यूएसपी को परिभाषित कर लेते हैं तो अगली चीज जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए वह है आपका ब्रांड नेम. एक ऐसा नाम जो आपके संभावित ग्राहकों को आपके ब्रांड सही ढंग से रिप्रेजेंट कर सके
सुनिश्चित करें कि नाम:
● आकर्षक हो
● याद रखने में आसान है, और सबसे ज़रूरी
● आपकी USP को define करता हो
स्टेप 4: सही Supplier का चयन करें
नो डाउट, कपड़ों के बिजनेस में अवसर बहुत हैं पर इसी वजह से इसमें कम्पटीशन भी बहुत है. इसलिए आप चाहे भारत के किसी भी कोने से कपड़ों का बिजनेस कर रहे हों आपको सुनिश्चित करना होगा कि – आप कम से कम दाम में बेस्ट पॉसिबल क्वालिटी का माल उठाएं और उसे उचित मार्जिन के साथ अपने ग्राहकों को बेचें और ऐसा करने के लिए आपको रुख करना होगा टेक्सटाइल हब ऑफ़ इंडिया सूरत का
सूरत एक ऐसा शहर है जहाँ हज़ारों कम्पनियाँ गारमेंट्स मैन्युफैक्चर करती हैं, इन्ही कम्पनियों से तमाम रिटेलर्स और ऑनलाइन सेलर्स माल खरीदते हैं और अपने ग्राहकों को बेच कर मोटा मुनाफ़ा कमाते हैं
यदि आप किसी अच्छे मैन्युफैक्चरर या होलसेलर को जानते हैं तो उससे माल मंगवा सकते हैं और यदि नहीं जानते तो आप आँख मूँद कर सूरत के सबसे बड़े कपड़ा निर्मातों में से एक अजमेरा फैशन से अपने प्रोडक्ट्स आर्डर कर सकते हैं
फ़ोर्ब्स मैगजीन में फीचर हो चुके अजय अजमेरा जी की ये कम्पनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री का लगभग हर बड़ा अवार्ड जीत चुकी है इसकी सबसे ख़ास बात है कि ये उसी दाम पर छोटे रिटेलर्स को माल देते हैं जिस रेट पर बड़े-बड़े होलसेलर्स माल उठाते हैं इसका सीधा मतलब ये है कि अजमेरा फैशन से माल लेने पर आप होलसेलर की रेट पर माल पा जाते हैं जिससे आपका प्रॉफिट मार्जिन काफी बढ़ जाता है
एक और अच्छी बात ये है कि यहाँ आपको एक छत के नीचे Men’s Wear, Women’s Wear और Kids Wear की विशाल रेंज मिल जाती है, यानी आपने अपने लिए जो भी USP डिसाइड की है उसके अनुसार आप यहाँ से माल ले सकते हैं. ये इसलिए भी बेहतर हो जाता है क्योंकि भले आज आपने कोई एक कैटेगरी ऑफ़ प्रोडक्ट सेल्क्ट किया हो पर भविष्य में जब आप expand करेंगे तो आपक
कोई नया सप्लायर नहीं खोजना होगा
Moreover, अगर आप किन्ही कारणों से सूरत नहीं जा पा रहे हैं तो आप घर बैठे WhatsApp पर कैटलॉग देखकर सिर्फ एक फ़ोन कॉल या whatsapp मेसेज के जरिये अपना प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए मैं यहाँ अजमेरा फैशन से सम्पर्क करने के लिए Contact Details दे रहा हूँ :
अजमेरा फैशन, D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat 395002
Call / WhatsApp: 8469272402
Email: ajmerafashion@gmail.com
Website: https://www.ajmerafashion.com/
स्टेप 5: eCommerce Platform का चयन करें
जब आप घर से ऑनलाइन गारमेंट बिजनेस शुरू करने का सोचते हैं तो आपको अपने व्यवसाय के लिए एक ईकामर्स प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है, एक ईकामर्स प्लेटफॉर्म आपके स्टोर को आपके संभावित ग्राहकों से जोड़ेगा यह आपके ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के रूप में कार्य करेगा.
आज हमारे पास eCommerce platforms के कई options हैं, जैसे कि-
● Myntra
● Flipkart
● Amazon
● Meesho etc
आप इनमे से किसी एक के साथ शुरूआत करें और बाद में आप एक से अधिक platforms पर रजिस्टर होकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं.
स्टेप 6: सोशल मीडिया का प्रयोग करें
जैसा कि मैंने पहले कहा दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है. और इसका एक उदाहरण है सोशल मीडिया. आज दुनिया की आधी से अधिक आबादी, 58% to be precise, social media use करती है, इसलिए ज़रूरी हो जाता है कि अगर आप इन कस्टमर्स तक पहुँच बनाने के लिए Facebook, Instagram, Whatsapp, Youtube इत्यादि माध्यमों का प्रयोग ज़रूर करें
In fact, आज हज़ारों लोग सिर्फ सोशल मीडिया का यूज करके ही घर बैठे अच्छा बिजनेस कर रहे हैं. I am sure आप भी ऐसे कुछ लोगों को ज़रूर जानते होंगे, so it’s time to use it yourself.
तो दोस्तों, ये थे वो ज़रूरी 6 स्टेप्स जो आपको भारत में ऑनलाइन कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने के लिए लेने चाहिए. और अब जब आप सब कुछ समझ चुके हैं तो अपना समय बर्बाद किये बिना जल्दी से अपने घर से कपड़ों का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें और अपनी मेहनत से इसे कामयाब बनाएं.
आशा करते हैं की घर से कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें पर उचित सलाह मिल गई होगी