Month: September 2022

Blouses Manufacturers & Suppliers Surat

ब्लाउज मैन्युफैक्चरर सूरत | Blouses Manufacturers & Suppliers Surat

Share

ब्लाउज मैन्युफैक्चरर सूरत

अब तक आपने अजमेरा फैशन पर साड़ी, सूट, लहँगे के व्यापार को जाना है, लेकिन एक व्यापार और है जो इनसे जुड़ा हुआ है जिसे साड़ी और लहँगे के साथ में ही किया जा सकता है। जी हाँ, अजमेरा फैशन आपके लिए लाया है ब्लाउज का एक ऐसा व्यापार जो आपको दे सकता हर महीने हजारों रुपए की आमदनी और आपके पहले से चल रहे बिजनेस को ग्रोथ।

अक्सरदेखा गया है कि महिलाएँ कोई भी साड़ी खरीदने के बाद यह सोच सोच कर परेशान हो जाती हैं कि साड़ी के साथ मैचिंग में किस डिजाइन का ब्लाउज बनवाए? जब बात ग्लैमरस लुक दिखाने की हो तो महिलाएँ डिज़ाइनर ब्लाउज की अक्सर तलाश में रहती हैं। डिज़ाइन के साथ साथ महिलाएँ चाहती हैं कि उनका ब्लाउज बेहद ही स्टाइलिश हो और पहनने में भी कम्फ़र्टेबल हो।

कई तरह के डिज़ाइनस में आज कल महिलाएँ ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। जो उनके लुक और फिगर दोनों को मेन्टेन रख सके, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी समस्या का विषय यह है कि उनकी पसन्द के हिसाब से ब्लाउज सिलने वाला टेलर भी तो अच्छा होना चाहिए। जो बिना शिकायत के ब्लाउज को रेडी कर सके।

आज कल बेहतर टेलर न होने की वजह से महिलाओं का आकर्षण रेडीमेड ब्लाउज की तरह ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए रेडीमेड ब्लाउज की डिमांड ज्यादा होने की वजह से इसका व्यापार भी काफी जोरों पर है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप भी ब्लाउज का बिजनेस कर सकते हैं।

रेडीमेड ब्लाउज के डिज़ाइन

आज कल फैशन में रेडीमेड ब्लाउज कई तरह के डिज़ाइन में चल रहे हैं। महिलाएं अक्सर ऐसे डिज़ाइन को पसन्द करती हैं। जिनमें वो खुद को कम्फ़र्टेबल महसूस कर सकें। हर महिला का फैशन स्टाइल अलग तरह का है।

आज कल फैशन में चल रहे रेडीमेड ब्लाउज जैसे-

डीप नेक ब्लाउज:  स्लिम बॉडी शेप की महिलाएं इस तरह के ब्लाउज पसन्द करती हैं। सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ये ब्लाउज काफी सेलेक्ट किये जाते हैं।

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज: यह बहुत ही पुराने ट्रेंड के ब्लाउज हैं। चाहे इंडियन ड्रेस हो या वेस्टर्न यह ब्लाउज सभी तरह की ड्रेस में मैच हो जाता है। हैवी फिगर वाली महिलाएँ इस तरह के ब्लाउज काफी पसंद करती हैं।

डीप ब्रालेट ब्लाउज: ब्रालेट ब्लाउज का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है। किसी भी लाइटवेट साड़ी में डिजाइनर और ग्लैमरस लुक के लिए ब्रालेट ब्लाउज को मैच किया जाता है।

रेडीमेड ब्लाउज के फैब्रिक

जिस तरह से रेडीमेड ब्लाउज की डिमांड बढ़ रही है। उसी हिसाब से ब्लाउज भी कई फैब्रिक में बनने लगे हैं। कॉटन के ब्लाउज तो हर तरह की साड़ी या ड्रेस में मैच किए जाते हैं। इस वजह से इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। गर्मी के मौसम में सबसे कम्फ़र्टेबल फैब्रिक रहता है ये। इसके इलावा नायलॉन, सिल्क, वेलवेट, बनारसी आदि मौसम के हिसाब से फैब्रिक्स में ब्लाउज की मार्किट में काफी डिमांड रहती है।

रेडीमेड ब्लाउज का करें व्यापार

यदि आप साड़ी या लेडीज ड्रेस का व्यापार कर रहे हैं तो आपको इसके साथ रेडीमेड ब्लाउज का भी व्यापार करना चाहिए। रेडीमेड ब्लाउज आज कल काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आप अपने कस्टमर्स को जब रेडीमेड ब्लाउज दिखएँगे तो आपके कस्टमर्स उसकी तरफ जरूर आकर्षित होंगे। क्योंकि रेडीमेड ब्लाउज सस्ते होने के साथ साथ हर तरह की साड़ी या ड्रेस में मैच हो जाते हैं।

दूसरा रेडीमेड ब्लाउज को पसन्द करने का कारण है कि टेलर के पास नाप देना और वेट करने जैसा कोई विकल्प भी नहीं रहता। रेडीमेड होने की वजह से रेडी टू वियर ऑप्शन महिलाओं को काफी पसंद आते हैं। क्योंकि उनको अपने लिए पसन्द की हुई साड़ी या ड्रेस को पहनने के लिए ब्लाउज सिलने का इंतजार नहीं करना पड़ता।

खरीदें अजमेरा फैशन से रेडीमेड ब्लाउज

दोस्तों अब तक अजमेरा फैशन पर आपने कई तरह के कपड़े को बेचने और उनके बारे में समझने और उनका व्यापार करने की कोशिश की। तो इसके साथ ही आप रेडीमेड ब्लाउज के लिए भी अजमेरा फैशन से संपर्क करें। यहाँ हर तरह के डिज़ाइन और बेस्ट फैब्रिक के रेडीमेड ब्लाउज उपलब्ध हैं। जो आपकी साड़ी और लेडीज ड्रेस की सेल को दुगना करने में सहायक साबित होंगे।

अजमेरा फैशन की वेबसाइट www.ajmerafshion.com पर जाकर आप हमसे संपर्क करें और हमारी कैटलॉग में से पसन्द करके रेडीमेड ब्लाउज ऑर्डर करें। अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र का उपयोग करें।

ब्लाउज मैन्युफैक्चरर सूरत | Blouses Manufacturers & Suppliers Surat

अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
अजमेरा फैशन से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?

अजमेरा फैशन से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें? How to make online order from Ajmera Fashion

Share

अजमेरा फैशन से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आप यदि कपड़े के किसी भी तरह का व्यापार शुरू करने जा रहे है, और आप अजमेरा फैशन से कपड़े मँगवाने के लिए ऑर्डर करना चाहते हैं। तो आपको करना क्या है और कैसे अजमेरा फैशन से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके आप कपड़े मँगवा सकते हैं।

ऑर्डर का प्लान बनाएँ

यदि आप कपड़ों का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपने किस तरह के कपड़ों का व्यापार करना है इस बारे में भी पहले से विचार कर लिया होगा। यदि अभी तक कोई विचार नहीं किया है तो सबसे पहले रूपरेखा बनाइए कि किस तरह के कपड़ों का व्यापार करना है। आप अजमेरा फैशन से निम्न तरह के कपड़े होलसेल में मँगवाकर अपनी दुकान से, घर से या ऑनलाइन रिटेल में बेच सकते हैं।

  • साड़ी,
  • सूट,
  • कुर्ती,
  • लंहगा,
  • जीन्स,
  • टीशर्ट,
  • मेंसवियर,
  • किड्सवियर,
  • रेडीमेडगारमेंट्स आदि

संपर्क कैसे करें?

अजमेरा फैशन की वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर संपर्क करने की सभी डिटेल उपलब्ध हैं। आप फोन कॉल या व्हाट्सएप्प या अन्य माध्यम से भी अजमेरा फैशन से संपर्क कर सकते हैं। हमारे एक्जेक्यूटिव ऑफिस टाइम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक आपकी सेवा में उपलब्ध हैं।

कपड़ें सेलेक्ट करें।

अजमेरा फैशन से कॉन्टेक्ट करने पर आपको व्हाट्सएप्प आदि के माध्यम से कैटलॉग उपलब्ध करा दी जाएगी। कैटलॉग में प्रोडक्ट की सभी डिटेल लिखी रहती हैं। आप कपड़ें के फैब्रिक और डिज़ाइन को पसन्द कर सकते हैं। आपको कम से कम 150 पीस का ऑर्डर बनाना होगा। जिसमें आप किसी भी रेंज के कपड़ो की कैटलॉग पसन्द कर सकते हैं।

आपको कपड़ों की पूरी कैटलॉग ऑर्डर करनी होगी। कैटलॉग में से किसी एक कलर पीस को आप आर्डर नहीं कर सकते। इसलिए कैटलॉग का चयन करते वक्त उसमें कितने पीस हैं, कितने कलर हैं, उसका फैब्रिक कैसा है, स्टिच है या नहीं आदि सभी बातों का अच्छे से अवलोकन कर लें।

पेमेंट

कपड़ों को सेलेक्ट करने के बाद आपको उन्हें अपनी लिस्ट बतानी होगी। जिसके बाद एग्जीक्यूटिव पर्सन आपको पेमेंट का इस्टीमेट बनाकर देंगे। आप पेमेंट करने से पहले आइटम में फेरबदल कर सकते हैं। जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते हैं। उसके बाद आप दिए गए बैंक अकाउंट में या अन्य माध्यम से अपनी पेमेंट जमा कर सकते हैं।

ऑर्डर डिस्पैच

पेमेंट कन्फर्मेशन के पश्चात आपका ऑर्डर 5 से 7 दिनों में रेडी करके डिस्पैच कर दिया जाता है। यदि त्यौहार का सीजन चल रहा हो या अन्य कोई समस्या हो तो ऑर्डर के डिस्पैच में लगभग 10 दिनों का अधिकतम समय लग सकता है।

ट्रांसपोर्टेशन

जैसा की आपको ज्ञात है, अजमेरा फैशन का पता सूरत है। सूरत से आपके शहर या आपके राज्य तक जो भी माध्यम बेस्ट और किफायती होगा। उस माध्यम से आपके माल को आप तक पहुँचाया जाता है। जैसे कि प्राइवेट कूरियर कंपनी, रेल संसाधन, व्हीलर ट्रांसपोर्ट आदि द्वारा भेजा जाता है।

ट्रांसपोर्टेशन का सम्पूर्ण चार्ज कस्टमर का रहता है। ये चार्ज जैसे कि आपका पता यदि भारत का नार्थ एरिया उत्तराखंड है तो लगभग 15 रुपए प्रति किलो की दर से लगता है। जो कि सबसे कम है। जिससे कि आपके माल के प्रति पीस पर भी बहुत ही कम खर्च आता है और सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ पार्सल आप तक पहुंच जाता है।

रिटर्न पॉलिसी

ऑनलाइन कारोबार पर कस्टमर को सबसे ज्यादा डर माल के डिफ्फेक्टिवे या अन्य किसी समस्या पर रिटर्न करने को लेकर रहता है |अजमेरा फैशन से माल खरीदने का यही सबसे बेस्ट पॉइंट है कि यदि किसी भी कैटलॉग का फैब्रिक, प्रिंट, कलर या डिफेक्टिव होता है।

आप आसानी से उस प्रोडक्ट की पूरी कैटलॉग को रिप्लेस कर सकते हैं। रिप्लेसमेंट का अधिकतम समय 6 माह रहता है। इस बीच माल के न बिक पाने पर भी आप उस प्रोडक्ट को रिप्लेस कर दूसरी कैटलॉग ऑर्डर कर सकते हैं।

नोट: रिटर्न करते वक्त आपको बस इतना ध्यान रखना है। कैटलॉग के सम्पूर्ण सेट रिटर्न करने पड़ते हैं | यदि उसमे से एक भी पीस बेच दिया या अलग कर दिया गया है तो वो कैटलॉग रिटर्न नहीं कि जा सकेगी।

यदि आप कपड़े का व्यापार शुरू करना चाहते हैं और आपको व्यापार की अभी तक कोई समझ या जानकारी नहीं
है तब भी आप अजमेरा फैशन से खुलकर अपनी बात करें और अपने सभी सवालों का जवाब लेने के बाद ही व्यापार शुरू करें।

अजमेरा फैशन आपको हर समय पर गाइड करने की कोशिश करता है और आपको व्यापार बढ़ाने के टिप्स भी देता है।

अजमेरा फैशन से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?

अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया | Business Ideas For Housewives In Hindi

Share

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया | Business Ideas For Housewives In Hindi

घरेलू महिलाओं के लिए कम बजट में 8 बिजनेस आइडिया।

अजमेरा फैशन के इस आर्टिकल पर आप जानेंगे कि कैसे कम बजट में घरेलू महिलाएँ भी अब घर से बिजनेस करके हजारों, लाखों रुपए महीना कमा सकती हैं।

जॉब आदि करने वाली महिलाएँ घर का काम भी संभाल लेती हैं परंतु घर का काम करने वाली महिलाएँ खुद के लिए कुछ नहीं कर पाती।इसलिए घरेलू महिलाएँ जो खुद के लिए कुछ करने की सोच रही हैं। उनके लिए ये सुनहरा मौका है जिससे वो भी अब अपना बिजनेस कर सकें।

  1. लेडीज सूट का बिजनेस: लेडीज सूट आज कल फैशन में सबसे आम हो गए हैं। ऐसे में आप अजमेरा फैशन से 10 से 20 हजार में सूट्स होलसेल से भी कम दाम में खरीदकर, अपने दोस्तों, रिस्तेदारों में बेचकर, सोशल मीडिया की सहायता से अपने शहर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं।
  2. लेडीज कुर्ती का बिजनेस: कुर्ती का फैशन इन दिनों काफी जोरो पर है। जीन्स या लेग्गिस के साथ लड़कियाँ कुर्तियाँ काफी पसंद करती हैं। आप भी कुर्तियों का बिजनेस करके खुद को एक बिजनेस वीमेन बना सकती हैं। अजमेरा फैशन से आप घर बैठे कुर्तियों का ऑर्डर कर सकते हैं। जो आपको सबसे सस्ती और बेस्ट क्वालिटी की कुर्तियाँ उपलब्ध कराते हैं।
  3. साड़ी का बिजनेस: सूरत के अजमेरा फैशन ने कॉटन की साड़ी की मैन्युफैक्चरिंग में काफी नाम कमाया है | इनसे सस्ती और बेहतरीन क्वालिटी की साड़ियाँ आपको कहीं और से नहीं मिल सकती। घरेलू महिलाएँ अजमेरा फैशन से जुड़कर अपना साड़ियों का अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं।
  4. रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस: रेडीमेड गारमेंट्स की आज कल सबसे ज्यादा डिमांड है | इसके फैशन को लेकर सबसे ज्यादा कंफ्यूजन रहता है। लेकिन अजमेरा फैशन पर लेटेस्ट फैशन के सभी रेडीमेड गारमेंट्स उपलब्ध हैं। आपको होलसेल से भी कम दाम में माल उपलब्ध कराकर, घर से एक शानदार बिजनेस करने का मौका मिलता है।
  5. किड्स वियर का बिजनेस: अजमेरा फैशन पर बड़ों के साथ साथ बच्चों के फैशन का भी पूरा ध्यान दिया गया है। फैशन और वेदर के अनुरूप किड्स की पसन्द की बेस्ट क्वालिटी की ड्रेसेस अजमेरा फैशन पर उपलब्ध है। आप घर से अपने पहचानने वालों के साथ साथ ऑनलाइन भी बिजनेस कर सकती हैं।
  6. मेंस वियर का बिजनेस: मेंस वियर में अजमेरा फैशन सूटिंग शर्टिंग के साथ साथ रेडीमेड जीन्स, शर्ट्स, टीशर्ट्स आदि का भी उत्पादन करता है। कॉटन, होजरी जैसे कपड़ो को होलसेल से भी कम दाम में खरीदकर आप 100% तक के मार्जिन पर बेचकर कमाई कर सकती हैं।
  7. टी-शर्ट और लोअर का बिजनेस: अजमेरा फैशन पर बेस्ट क्वालिटी की टीशर्ट्स और लोअर उपलब्ध हैं। जो बच्चों से लेकर बड़ों तक और लड़कियों के लिए भी फैशन में सूट करते हैं, जिनकी आज कल हर घर में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। आरामदायक होने के साथ टीशर्ट्स और लोअर फैशन में भी कम नहीं। आप इसका ऑनलाइन भी अच्छा खासा व्यापार कर सकती हैं।
  8. लहंगे का बिजनेस: अजमेरा फैशन पर पूरे भारत मे सबसे सस्ते लहंगे उपलब्ध हैं वो भी सबसे अच्छी क्वालिटी के। आज कल हर शादी-समारोह के अवसर या किसी भी पार्टी आदि के अवसर पर लड़कियों और लेडीज को लहंगा सबसे ज्यादा भाता है। ऐसे में आप भी घर से लहंगों के बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं।

सूरत के अजमेरा फैशन से आप इनमें से किसी भी तरह के बिजनेस का माल खरीद सकते हैं। यहाँ कॉटन की बेस्ट क्वालिटी के कपड़ों का उन्नत तकनीकी मशीनों से उत्पादन किया जाता है। जिस वजह से आपको बेस्ट क्वालिटी के कपड़ें बिजनेस के लिए मिलते हैं।

आपको केवल घर बैठे दिए गए नम्बर पर कॉन्टेक्ट करना है। उसके बाद आपको कपड़ों के प्राइस और क्वालिटी की सभी डिटेल उपलब्ध करा दी जाएगी। आप अपने बजट के अनुसार ऑडर कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद अजमेरा फैशन आपका माल रेडी करके आपके द्वारा दिए गए पते पर डिलीवर कर देता है।

अजमेरा फैशन के साथ पूरे भारत में कई हजार छोटे व्यापारी घर या दुकान से अपना बिजनेस कर रहे हैं।

यदि आप बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आप अजय अजमेरा जी की इस वीडियो को एक बार जरूर देखें। जिससे आपको बिजनेस शुरू करने के टिप्स मिलते हैं।

अजमेरा फैशन से माल खरीदने के कई फायदे हैं। एक तो बिना किसी डीलर के बीच मे होने की वजह से आपको मैन्युफैक्चरर से डायरेक्ट कम रेटों में कपड़े मिल जाते हैं। जिनका आप रिटेल के साथ साथ होलसेल में भी व्यापार कर सकते हैं। हमसे कॉन्टैक्ट करने के लिए आपको हमारी वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर विजिट करना है। जहाँ आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सकती हैं।

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया | Business Ideas For Housewives In Hindi

अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
ऑनलाइन करें सूट का बिजनेस

ऑनलाइन करें सूट का बिजनेस | How To Do Online Suit Business

Share

ऑनलाइन करें सूट का बिजनेस | How To Do Online Suit Business

अब ऑनलाइन ले जाएँ सूट का बिजनेस

सूट का व्यापार कर रहे व्यापारियों को आज हम बताने वाले हैं कि कैसे वो अपने बिजनेस को ऑनलाइन अपनी शॉप या
अपने घर से भी कर सकते हैं।

बदलते जमाने के साथ आगे बढ़ना है तो जरूरी है कि आप भी अपने सूट के बिजनेस को ऑनलाइन मार्किट में अब उतार दें। आज कल डिजिटल दुनिया का जमाना आ गया है, इंटरनेट की बढ़ती डिमांड ने लोगो की पूरी लाइफ पर काबू कर लिया है।

जो चाहिए होता है अब घर बैठे कुछ ही समय में आप तक पहुंच जाता है। इंटरनेट के थोड़े से ज्ञान से ही आप भी अब घर बैठे लाखो कमा सकते हैं। इंटरनेट पर आप अपने प्रोडक्ट्स (सूट) को डालकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आप भी अपने सूट का व्यापार ऑनलाइन करके कैसे इन्टरनेट यूजर को बेच सकते हैं? घबराइए नहीं इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं।

ऑनलाइन करें सूट का बिजनेस

सूट का ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएँगी, जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से लोगों को बेच पाते हैं। आप जानते होंगे कि इंटरनेट पर Amazon, Flipkart, Tata Cliq, Myntra, Meesho आदि कई वेबसाइट मौजूद हैं।

जिनपर सूट की लिस्टिंग करके ऑनलाइन बेचा जा सकता है। यदि आप पहले मौजूद वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचना नहीं चाहते, बल्कि अपनी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर बेचना चाहते हैं तो आप खुद की ऑनलाइन सूट बेचने वाली साइट बनवाकर बेच सकते हैं | इससे आपकी दूसरे प्लेटफार्म पर दी जाने वाली कमीशन की भी बचत हो जाएगी।

अजमेरा फैशन से सूट खरीदें और करें ऑनलाइन सूट का बिजनेस

जो व्यापारी कम बजट के चलते घर से बिजनेस शुरू करके ऑनलाइन सूट बेचना चाहते हैं। उनके लिए अजमेरा फैशन से बढ़िया कोई और पार्टनर नहीं हो सकता। कम बजट और कम मूल्य पर सूट खरीदकर ऑनलाइन अच्छा मार्जिन कमाया जा सकता है।

अजमेरा फैशन से आपको सूट उन दामों पर मिल सकता है जिससे आप रिटेल में ही नहीं होलसेल में भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से व्यापार कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि अमेजॉन वेबसाइट पर सूट को कैसे बेचें?

अमेजॉन पर ऑनलाइन सूट को बेचने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन पर अकाउंट बनाना पड़ेगा | जिसके लिए GST और PANCARD डिटेल्स डालनी होगी।

अकाउंट खुल जाने के बाद सूट की लिस्टिंग कर सकते हैं, जिससे सूट अमेजॉन पर दिखने लगेंगे और फिर सूट के ऑर्डर आना शुरू, ऑर्डर आने पर आप सूट पैक करके अमेजॉन के डिलीवरी बॉय को दे दें। इधर सूट कस्टमर तक पहुँचा, प्रोसेस टाइम पूरा होते ही आपके सूट के पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते हैं।

(इसी तरह से आप flipkart या अन्य ऑनलाइन साइट्स पर सूट का ऑनलाइन व्यापार कर सकते हैं।)

आपको बता दें कि सिर्फ सामान बेचने वाली वेबसाइट ही नहीं, आप ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करके सूट बेच सकते हैं। चलिए बताते हैं कि कैसे आप फेसबुक पर ऑनलाइन सूट का बिजनेस कर सकते हैं।

फेसबुक का इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा बिजनेस कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले सूट का पोर्टफोलियो तैयार करना होगा। फिर आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा जिसपर आप सूट लोगो को दिखाकर के उनका ऑर्डर ले सकते हैं। इस प्रकार फेसबुक का उपयोग करके आप अपने सूट के बिजनेस को काफी आगे तक ले जा सकते हैं।

फेसबुक की तरह ही आप इंस्टाग्राम पर भी अपना पेज बनाकर सूट का बिजनेस ऑनलाइन ले जाने में इंस्टाग्राम की मदद ले सकते हैं, फिर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिलीवरी बॉय से ऑर्डर डिलीवर कर सकते हैं।

सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म व्हाट्सएप्प भी आपके बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर आपको अच्छी खासी
कमाई करा सकता है। व्हाट्सएप्प पर आपको अपने सूट की दुकान का एक अच्छा सा ग्रुप बनाना होगा।

ग्रुप में आपके सूट पसन्द करने वाले लोगो को जोड़ना होगा। ग्रुप में आप सूट की अच्छी अच्छी फोटो लगातार डालें, जिससे लोग सूट के कलेक्शन की ओर आकर्षित होने लगें और उन्हें आपसे खरीदें।

यहां आपने जाना कि कैसे आप अपने सूट के बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर लाखों में बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन सूट बेचेने के फायदे और नुकसान 

सूट को ऑनलाइन बेचने के काफी सारे फायदे होते हैं, जैसे की लोगो द्वारा मोल भाव करने जैसा कोई झंझट नहीं।

ऑनलाइन सूट बेचने के साथ साथ ऑफलाइन घर से या दुकान से भी बिजनेस करना आसान है। ऑनलाइन की वजह से आपकी शॉप का नाम भी फेमस हो जाता है।

सूट बेचने के फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी हैं। ऑनलाइन सूट को बेचे जाने के बहुत से नुकसान भी हैं, जैसे की कस्टमर को पैक करे हुए सूट डिलीवरी बॉय द्वारा भेजा, लेकिन हम नहीं जानते कि डिलीवरी बॉय सामान को कस्टमर तक सही से पंहुचाता है या नहीं।

यदि कस्टमर ने सूट को लेने से मना करके वापस कर दिया तो सूट पर लाने और ले जाने के डिलीवरी चार्जेज डिलीवरी बॉय को आपके द्वारा देने ही पड़ेंगे। इसलिए इस नुकसान से बचने के लिए आप अच्छी गुणवत्ता वाले ही सूट बेचें ताकि कस्टमर क्वालिटी को लेकर कभी सूट को रिजेक्ट न कर सके और कोशिश करें कि सूट की डिलीवरी के लिए पैकिंग भी अच्छे से करें।

सूट की खरीद और गुणवत्ता की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर विजिट करके अपने ऑनलाइन बिजनेस की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।

लेडीज सूट का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How to do Online Suit Business


अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
रेडीमेड कपड़ों के निर्यात का बिजनेस कैसे करें

रेडीमेड कपड़ों के निर्यात का बिजनेस कैसे करें? How to Start a Garment Export Business?

Share

रेडीमेड कपड़ों के निर्यात का बिजनेस कैसे करें? How to Start a Garment Export Business?

इंसान को यदि रोटी कपड़ा और मकान के बाद कुछ चाहिए तो वो है कपड़ें। कपड़ें एक ऐसी वस्तु है | जिसकी जरूरत दुनिया के हर कोने में है। आज हम आपको इस आर्टिकल में रेडीमेड कपड़ों के भारत से निर्यात के संबंध में जानकारी दे रहे हैं, कि कैसे आप भारत में निर्मित रेडीमेड कपड़ों को विदेशों में भी निर्यात करके लाखो का बिजनेस कर सकते हैं।

रेडीमेड कपड़ों के निर्यात के लिए फैशन का ज्ञान होना जरूरी है

इस फैशन के दौर में रेडीमेड कपड़ों का एक्सपोर्ट बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको भारत से बाहर इंटरनेशल फैशन के बारे में बहुत अच्छी जानकारी होनी ही चाहिये। आपको फैशन के साथ कैसा कॉम्बिनेशन बनाया जाए इसकी कला भी अच्छे से आनी चाहिये।

कॉम्बिनेशन बनाने की कला ही आपके बिजनेस को चलाने में काफी हद तक मदद कर सकती है। आप चाहे तो इसके लिए फैशन डिजाइनर का कोई कोर्स भी कर लें तो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ों का निर्यातक है। 

आपको जानकारी दे दें कि भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ों का निर्यातक देश लिस्टेड किया गया है। भारत की अर्थव्यवस्था को बनाने में टेक्सटाइल इंडस्ट्री की अहम भूमिका रही है। उद्योग जगत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री की 7% की भागीदारी रही है।

कपड़ा उद्योग क्षेत्र में देखा गया है कि भारी संख्या में कामगारों को रोटी नसीब होती है। केवल इतना ही नहीं लगभग 4.5 करोड़ व्यापारियों का रोजगार कपड़ा उद्योग की वजह से चल रहा है।

निर्यात के लिए जरूरी है पहले एक बिजनेस प्लान बनायें

रेडीमेड कपड़ों के निर्यात का बिजनेस शुरू करने के लिए एक अच्छा सा बिजनेस प्लान बनाना बेहद जरूरी है। जिसके लिए व्यापारी को सबसे पहले अपनी इंटरनेशनल लेबल की वेबसाइट बनवानी होगी, वेबसाइट ऑपरेट के लिए एक आईटी एम्प्लॉई, एक वेब डिजाइनर, कुछ कम्प्यूटर, कुछ लैपटॉप, ऑफिस स्पेस, ई स्टोर बनवाने का खर्च, कपड़ों के सैम्पल, शुरुआती लेवल पर रेडीमेड बिजनेस शुरू करने के लिए रेडीमेड कपड़ें खरीदने का खर्च आदि जोड़ कर व्यापार का पूरा प्लान तैयार करना होगा।

इन सबके बाद रेडीमेड कपड़ों के निर्यात से संबंधित किसी विशेषज्ञ से राय मशविरा अवश्य करें, यदि आपके परिचितों में कोई रेडीमेड कपड़ों के निर्यात का अनुभवी व्यक्ति हो तो उससे भी सलाह जरूर लेनी चाहिए। ये सब कुछ करके आपको निर्यात का पूरा प्लान बनाना है ताकि भविष्य में भी यदि बिजनेस में कोई समस्या आ जाए तो उससे सुलझा सकें।

अपनी वेबसाइट के बारे में सोशल मीडिया के सभी प्लेट फार्म फेसबुक, व्हाट्सएप्प, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल माई बिजनेस आदि पर जमकर प्रचार अवश्य करें। आपकी वेबसाइट से आपके ब्रांड का जितना अधिक प्रचार आप कर सकेंगे, उतना ही अधिक लाभ आपको मिल सकेगा।

रेडीमेड कपड़ों के निर्यात के बिजनेस को हिट करने के कुछ खास टिप्स

  1. जबतकआपका रेडीमेड गारमेंट्स के निर्यात का बिजनेस नियोजित नहीं हो जाता तब तक आप बिजनेस की शुरुआत नहीं कर सकते। रजिस्ट्रेशन के वक्त किसी भी तरह के टैक्स को बचाने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं कीजियेगा। सभी सरकारी औपचारिकताओं को ईमानदारी से पूरी करें और अपनी कंपनी या फर्म को नंबर वन की फर्म बनाने की कोशिश करें।
    फिर आप अपने प्रोडक्ट के लिए एक अच्छा सा नाम सेलेक्ट करें, जिस नाम से आपने कपड़ों को मार्किट में फेमस करना है और उसे ब्रांड बनाना है। एक बार आपका ब्रांड मार्किट में फेमस हो जाए फिर आपके ब्रांड एक्सपोर्ट के लिए भी तैयार हो जाएगा।
  2. रेडीमेड कपड़ों के एक्सपोर्ट के बिजनेस में प्राइस का उचित होना काफी मैटर करता है। इंटरनेशनल मार्किट में कॉम्पटीशन भी काफी अधिक रहता है। कपड़ों की कीमत तय करने से पूर्व कच्चे माल की कीमत, कपड़ें बनाने की लागत एवं सप्लाई में लगने वाले सभी खर्चों को ध्यान में रखते हुए कपड़ों की मार्किट में डिमांड है आदि की महत्वपूर्ण भूमिका का जायजा लेना बहुत जरूरी है, जिससे सही कीमत लगाई जा सके।

रेडीमेड कपड़ों के निर्यात के लिए लाइसेंस

रेडीमेड कपड़ों के एक्सपोर्ट के बिजनेस के लिये आपको कई तरह के लाइसेंस की आवश्यकता होगी। आपको अपनी फर्म या कंपनी का एक नाम सेलेक्ट करना पड़ेगा, नाम को बिजनेस एक्ट में रजिस्टर्ड, MSME रजिस्ट्रेशन, GST में रजिस्ट्रेशन, Import Export सर्टिफिकेट और टेक्सटाइल एण्ड अपैरल के लिए आरसीएमसी भी लेना जरूरी है। जिसके बाद ही आप कपड़ों को भारत से निर्यात कर सकते हैं।

निर्यात के लिए रेडीमेड कपड़ें कहाँ से खरीदें?

रेडीमेड कपड़ों के निर्यात के लिए आपको रेडीमेड कपड़ों की भी आवश्यकता होगी। यदि आप खुद की मैन्युफैक्चरिंग न करते हुए, सूरत के प्रसिद्ध मैन्युफैक्चरर अजमेरा फैशन से रेडीमेड कपड़ें होलसेल में खरीदकर निर्यात का बिजनेस अच्छे से कर सकते हैं।

अजमेरा फैशन आपको पूरे भारत में सबसे अच्छी क्वालिटी सबसे कम मूल्य पर उपलब्ध कराता है। अधिक जानकारी के लिए अजमेरा फैशन की वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर विजिट कर सकते हैं।

एक बार अजमेरा फैशन के ओनर अजय अजमेरा जी की इस वीडियो को जरूर देखें, जो आपको व्यापार करने में अच्छा मार्गदर्शन कर सकती है।

तलाशें निर्यात के लिए देश

सभी रेजिस्ट्रेशन्स पूरे हो जाने के बाद आपको उन देशों की जानकारी इकट्ठी करनी होगी जहाँ भारत से निर्यात होने वाले भारतीय रेडीमेड कपड़ों को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि भारत के साथ कपड़ों का व्यापार कई देशों में काफी मात्रा में चल रहा है, लेकिन आपको उन देशों का चयन करना होगा जहाँ रेडीमेड कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड है और आपको सबसे ज्यादा मार्जिन मिल सकता है।

ग्राहक देशों के चयन में इन बातों का रखें ख्याल:

  • जिन देशों की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी होगी, जहाँ कपड़ों के बिजनेस का स्तर काफी अच्छा हो।
  • जहाँ प्रति व्यक्ति आय का स्तर ऊँचा हो।
  • जहाँ के नागरिकों का जीवन स्तर काफी अच्छा हो।
  • जहाँ के नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी साल में कई बार बढ़ती हो।
  • जहाँ के रहने वाले लोग बिना किसी मौके के भी आए दिन पार्टी या घूमने फिरने का शौक रखते हों. जो बदल बदलकर कपड़ें भी पहनना पसंद करते हों।

कौनकौन से देश हैं भारतीय एक्सपोर्टर्स की नजर में

भारत के एक्सपोर्टर्स अभी कुछ ही देशों में एक्सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन और भी देश हैं, जहाँ भारतीय गारमेंट्स की काफी डिमांड है, फिलहाल में भारत अमेरिका, यूरोपियन संघ के अनेक देश, मध्य एशिया के अनेक देशों के साथ व्यापार कर रहा है।

लागत कितनी तक आती है इस बिजनेस में

रेडीमेड गारमेंट्स के एक्सपोर्ट बिजनेस में लागत बिजनेस के लेवेल पर निर्भर करती है। बिजनेस के प्रचार में भी काफी लागत आती है। रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, स्टोर और स्टॉक आदि के खर्च मिलाकर लगभग 1 से 3 लाख रुपए में एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

How to Start a Garment Export Business | अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
सर्दियों के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

सर्दियों के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Share

सर्दियों के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें | सर्दियों के मौसम अनुसार करें साड़ी का व्यापार

साड़ी के फैशन पर मौसम का काफी बड़ा इफेक्ट रहता है। जिन महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद है, खासतौर पर उन्हें सर्दियों के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपके लिए अजमेरा फैशन की ओर से सर्दियों के मौसम में किस फैब्रिक की साड़ी बेचकर अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं, इस बात की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं।

भारत में देखा गया है कि पुराने समय से साड़ी महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही हैं। वर्तमान में, साड़ी केवल भारत में नहीं बल्कि पश्चिमी देशों में भी सबसे लोकप्रिय परिधान बन गई है। बॉलीवुड की तमाम हस्तियाँ साड़ी के बड़े ब्रांड्स के लिए देश विदेश में साड़ी को फैशन शो में भारत की राष्ट्रीय पोशाक के रूप में प्रचारित करती हैं।

सिर्फ भारत में ही साड़ी की खपत के अलावा साड़ी के निर्यात से भी देश को अच्छी खासी कमाई होती है। जिससे बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भारत में आती है।

भारत में साड़ियों की लोकप्रियता का कारण गर्म और आर्द्र जलवायु है। साड़ियां गर्मी के मौसम में पहनने के लिए एक उच्च स्तरीय आराम पहुँचाती हैं, लेकिन गर्मी के फैशन की साड़ी अन्य मौसम में पहन पाना आसान नहीं। हर मौसम के हिसाब से अलग अलग तरह के फैब्रिक की साड़ियों की मार्किट में डिमांड रहती है, क्योंकि हर फैब्रिक की साड़ियां हर मौसम में महिलाएं कैरी नहीं कर पाती। हल्के और नेट वाले फैब्रिक सर्दियों में पहनने योग्य नही होते।

इसलिए साड़ी का व्यापार कर रहे व्यापारियों के लिए यह जानकारी रखना बेहद जरूरी है कि उन्हें किस मौसम में किस तरह के फैब्रिक की साड़ियों को स्टॉक में रखना है जिससे वह अधिक से अधिक कस्टमर्स को संतुष्ट कर सकें।

सर्दियों में बेचे जाने वाले फैब्रिक की साड़ियाँ

सर्दियों के दस्तक देते ही उन लोगों के लिए परेशानी की घंटी बज जाती है, जिन्हें इंडियन वियर पहनना खूब पसंद है। देसी आउटफिट्स पहनना पसंद करने वालों को सेकंड चॉइस में डेनिम्स और पुलोवर पहनने पड़ते हैं। साड़ी पसन्द करने वाली महिलाओं की तो सर्दियों में समस्या काफी बड़ी है क्योंकि उन्हें साड़ी के अलावा कुछ पहनना पसंद नहीं आता और सर्दियों में साड़ी मतलब अपनी कुल्फी जमा देने जैसा है।

साड़ियों के साथ महिलाओं को ले – देकर या तो शॉल का ऑप्शन होता या फिर मोटे मोटे कार्डिगन या फिर कुछ ट्रेंडी पसन्द करें तो भारी – भरकम ओवरकोट्स, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि सर्दियों में भी साड़ियों से जुड़ी ये जानकारी आपके काफी काम आ सकती है। सर्दियों में भी उसी ग्रेस और एलिगेंस के साथ पहने जाने वाली साड़ियों को बेचा जा सकता है जैसे कि अन्य मौसम में।

यहाँ हम आपको सर्दियों के मौसम में बेचे जाने वाली साड़ियों के फैब्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे कि आप सर्दियों में भी अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। शादी और पार्टीज ही नहीं ऑफिस के लिए भी परफेक्ट है इन फैब्रिक की साड़ियां।

हेवी फैब्रिक की है सर्दियों में सबसे ज्यादा डिमांड।

जिस तरह से गर्मियों के मौसम में कॉटन, लिनेन या मलमल की साड़ियां सबसे ज्यादा बिकती हैं। उसी तरह सर्दियों में भी बेचे जाने के लिए साड़ी चुनते वक्त फैब्रिक का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सर्दियों में बेचने के लिए थोड़े हेवी फैब्रिक चुनें, जैसे कि वेल्वेट, ब्रोकेड या बनारसी।

इन फैब्रिक्स की खासियत है कि ये फैब्रिक्स हेवी होने के साथ पार्टी और फेस्टिव वेयर भी होते हैं, जिस वजह से इनकी डिमांड सर्दियों में काफी बढ़ जाती है। हालांकि इन फैब्रिक्स को रोजाना पहन पाना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में सिल्क या ऐसे दूसरे फैब्रिक्स जिनसे ज़्यादा हवा पास ना हो वाले फैब्रिक्स की भी साड़ियां जरूर रखें।

कहाँ से खरीदें सर्दियों में बेचे जाने वाली साड़ियां?

सूरत भारत मे कपड़े का उत्पादन करने वाला सबसे प्रसिद्ध शहर बन चुका है। कॉटन हो या पॉलिएस्टर हर तरह की गुणवत्ता वाले कपड़े का सूरत में काफी बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है। नई तकनीकी मशीनों के प्रयोग से कम लागत में अच्छी गुणवत्ता के कपड़े को बाजार में कम मूल्य पर सूरत के मैन्युफैक्चरर उपलब्ध करा रहे हैं।

उन्हीं में से एक सबसे प्रसिद्ध नाम है अजमेरा फैशन का जो अपने ग्राहकों की संतुष्टि और अपने कपड़े की उच्च गुणवत्ता के लिए दिन दुगनी रात चौगनी पहचान स्थापित कर रहा है। होलसेलर से भी कम दाम में फैक्ट्री से डायरेक्ट खुदरा और छोटे व्यापारियों को अजमेरा फैशन माल उपलब्ध कराकर व्यापारियों को अधिक से अधिक लाभ कमाने का अवसर दे रहा है।

अजमेरा फैशन के ऑनलाइन पोर्टल www.ajmerafashion.com पर जाकर कंपनी की सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यहां से आप सर्दियों में बेचे जाने वाले फैब्रिक की साड़ियाँ खरीद कर खुदरा या होलसेल व्यापार कर सकते हैं। बजट के हिसाब से भी अजमेरा फैशन हमेशा अपने ग्राहकों की सेवा में तत्पर है।

सर्दियों के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
मेंस वियर का रिटेल बिजनेस कैसे करें

मेंस वियर का रिटेल बिजनेस कैसे करें

Share

कम लागत में मेंस वियर का रिटेल बिजनेस कैसे करें

अजमेरा फैशन दे रहा है आपको मौका, कम लागत में मेंस वियर का खुदरा (Retail) बिजनेस कैसे शुरू करें और कमायें 40 से 50 हजार रुपए महीना।

भारत की संस्कृति में पुरुषों में धोती पहनने का बड़ा महत्व हुआ करता था | धीरे धीरे परिवर्तन होता गया और धोती के साथ कुर्ते का भी प्रचलन बढ़ गया। पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागते भागते कब पुरुषों ने धोती त्यागकर पजामे को पहनावें में जगह दे दी पता ही नहीं चला। पहनने में आसान और आरामदायक और काम के समय होने वाली असुविधा से भी पाजामे ने छुटकारा दिला दिया।

धीरे धीरे जब भारत में अंग्रेजी संस्कृति ने अपने पैर पसारे तब उनके देखादेखी भारतीयों ने पजामे की जगह पैंट को दे दी। साथ ही कुर्ते की बनावट भी शर्ट में बदल गई। आज भारत पूरी तरह से पाश्चात्य देशों की संस्कृति में घुल गया है। पैंट शर्ट अब लोगों की रोजमर्रा का आवश्यक परिधान हो गया है।

ऑफिस हो या कोई फंक्शन या रेगुलर यूज, अब पैंट शर्ट ही पहना जाता है। अब तो महिलाएं भी पैंट शर्ट को पहनना पसंद करने लगी हैं। पैंट शर्ट अब केवल पुरुषों का ही नहीं स्त्रियों का भी प्रमुख परिधान बन गया है।

चलिए आपको बताते हैं कि आप भी पुरुषों के इस प्रमुख परिधान पैंट शर्ट का बिजनेस करके कैसे हजारों, लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं?

पैंट शर्ट का बिजनेस

पैंट शर्ट का बिजनेस कई तरीके से किया जा सकता है। जैसे कि:

  • मैन्युफैक्चरिंग: मेंसवियर की मैन्युफैक्चरिंग करना बेहद ही आसान है। बस सिलाई की मशीनें लगाने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन समस्या तब आती है जब आप बाजार डिमांड के अनुसार चल रहे फैशन को देखते हुए हर तरह के कपड़े सिल सकें। हजारों किस्मों की क्वालिटी के कपड़े में कई तरह से डिजाइन में बनने वाले मेंस वियर का प्रोडक्शन कर पाना थोड़ा बड़ा वर्क हो जाता है। जिसे आप लघु उद्योग कह सकते हैं| जिसको फाइनेंस कराकर पूरे भारत की मार्किट में काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • होलसेल: मेंसवियर की होलसेल करना बेहद ही आसान काम है। आपको मेंस वियर की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों से डायरेक्ट माल कम कीमत में खरीदकर अपना शुरुआत में लिमिटेड मार्जिन जोड़कर बाजार के दुकानदारों को बेचना है। इसके लिए आप बस कुछ सैंपल रखकर भी ऑडर पर काम कर सकते हैं। बेहद ही आसान और कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है पुरुषों की पैंट शर्ट का काम।
  • रिटेल: किसीमैन्युफैक्चरर या होलसेल से मेंस वियर का माल खरीदकर आपको कस्टमर्स में खुदरा व्यापार करना है। जिसमें सबसे अधिक आमदनी होती है। अपने थोड़े से बजट में भी रिटेल का कारोबार किया जा सकता है।

किस तरह की वैरायटी में करें बिजनेस?

पुरुषों के साधारण से परिधान की बस कुछ गिनी चुनी वैरायटी हैं जिन्हें बेचकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

  • सूटिंगशर्टिंग: पुरुषों के लिए सूटिंग शर्टिंग का काम करके भी आप काफी कमाई कर सकते हैं। आज कल हर फंक्शन में देने लेने में भी रेडी एंड पैक पीसेस की ज्यादा डिमांड होने लगी है। जिसे पहले से ही मैचिंग करके बॉक्स या पाउच में पैक कर दिया जाता है। क्वालिटी अनुसार फिक्स प्राइस करके बिक्री की जाती है।
  • जीन्स,शर्ट/ टीशर्ट: आज कल डेनिम जीन्स का प्रचलन काफी हो गया है। इसके साथ शर्ट या टी-शर्ट पसन्द की जाती है। रेडीमेड जीन्स के साथ शर्ट या टी-शर्ट का मैन्युफैक्चरर या होलसेलर से माल लेकर आप रिटेल या होलसेल में कम लागत में अच्छा खासा व्यापार कर सकते हैं।
  • कैजुअलपैंट, शर्ट: ऑफिस हो या कोई फंक्शन, पुरुषों को कैजुअल ड्रेस में ही रहना ज्यादा पसंद आता है। इसमें पुरुषों का लुक खिलकर बाहर आता है। ट्राउजर के रूप में पार्टी वियर पैंट और शर्ट या कैजुअल पैंट आज कल रेडीमेड मिलने लगी हैं। ऐसे में कम लागत लगाकर रेडीमेड कैजुअल परिधान का होलसेल या रिटेल में व्यापार किया जा सकता है।

सस्ते में मेंस वियर कहाँ से खरीदें?

बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको माल कहाँ से खरीदना है का सर्वे करना पड़ेगा। जिसमे काफी समय और पैसा नष्ट हो जाता है। साथ ही वो मैन्युफैक्चरर या होलसेलर आपके भरोसे पर कितना खरा उतरेगा इस बात का अंदाजा नही लगाया जा सकता।

इसलिए आप मेंस वियर की विशाल रेंज खरीदने के लिए अजमेरा फैशन से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ आपको बिना किसी बिचौलिए की कमीशन जोड़े डायरेक्ट कम से कम मूल्य पर माल उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही आपकी पेमेंट भी सिक्योर है। और आपके बजट में ही आपको पूरे सहयोग के साथ बिजनेस शुरू करने में भी मदद की जाती है।

संपर्क करने के लिए आप अजमेरा फैशन की वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर विजिट कर सारी जानकारी ले सकते हैं और दिए गए नम्बर्स पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

बिजनेस प्लान बनाए

किसी भी व्यापार के शुरू करने से पूर्व बिजनेस प्लान बनाना बेहद जरूरी है। ये बिजनेस प्लान ही आपको सही और अच्छी कमाई करा सकता है। प्लान के अंतर्गत खर्चे, स्टॉक के लिए बजट, मार्केटिंग का खर्च और मार्जिन आदि का बजट बनाया जाता है।

बिजनेस घर से करेंगे या कोई दुकान लेकर करेंगे, उसके रेंट आदि का भी प्लान में बजट बनाया जाता है।

बिजनेस के लिए बजट

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए बैंक फाइनेंस कराकर लाखों रुपये का बजट लेकर चलना पड़ता है।

होलसेल के लिए आप सैंपल और स्टॉक आदि रखने के हिसाब से कम से कम 2 लाख रुपए का बजट लेकर चलें।

रिटेल बिजनेस में आपको ये ध्यान देना है कि यदि बिजनेस केवल घर से कर रहे हैं तो आपको 20 से 50 हजार तक का बजट लेकर चलना है और यदि बिजनेस किसी दुकान से कर रहे हैं तो फर्नीचर, फिटिंग, भरपूर स्टॉक आदि लगाकर 4 से 5 लाख तक का बजट बनाकर बिजनेस की शुरुआत करें।

जरूरी कार्यवाही

बिजनेस के प्रारूप पर निर्भर करता है कि आपको बिजनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन कितना जल्दी करने की आवश्यकता पड़ सकती है, बेहद ही छोटे लेवल पर घर से किए जाने वाले बिजनेस पर बिना GST के भी आप बिजनेस कर सकते हैं, लेकिन दुकान या शोरूम आदि खोले जाने के लिए GST का रजिस्ट्रेशन तो होना बेहद ही जरूरी है।

इस आर्टिकल में हमने अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। यदि आपका कोई भी प्रश्न शेष रह जाता है तो आप बेझिझक हमारे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

मेंस वियर का रिटेल बिजनेस कैसे करें

FAQS

क्या अजमेरा फैशन माल खुद डिलीवर कर सकता है?

हाँ, अजमेरा फैशन आपके दिए पते पर आपके ऑडर को डिलीवर करता है।

क्या जॉब के साथ भी ये बिजनेस किया जा सकता है?

जी हाँ, जॉब के साथ बिजनेस करने पर आप अपने कलीगस को भी मेंस वियर बेच सकते हैं।

क्या अजमेरा फैशन से खरीदे हुए मेंस वियर Amazon या Flipkart पर भी बेच सकते हैं?

आप अपने व्यापार को किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।

मेंस वियर पर मार्जिन कितना हो सकता है?

मेंस वियर पर रिटेल में कस्टमर को जितने ज्यादा तक रिझा सकें तो 50% से 100% तक मार्जिन कमा सकते हैं और होलसेल में लगभग 20% से 30% तक का मार्जिन कमा सकते हैं।

अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं | मेंस वियर का रिटेल बिजनेस कैसे करें |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Share

बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

बारिश के मौसम में इस फैब्रिक की साड़ी बेचकर करें कमाई

मौसम का भारतीय कपड़े के बाजार में हमेशा असर रहा है। शीत ऋतु हो या ग्रीष्म ऋतु या फिर हो वर्षा ऋतु, हर मौसम के हिसाब से बाजार में अलग अलग तरह के कपड़े की साड़ी की डिमांड होने लगती है। आज अजमेरा फैशन पर आपको ऋतुओं के हिसाब से किस कपड़े की साड़ी का व्यापार किया जाए इस बारे में समस्त जानकारी दी जाएगी।

भारतीय महिलाओं की पहली पसंद रहने वाली साड़ी अगर किसी मौसम की वजह से उन्हें पहनने को न मिले तो महिलाएं बेचारी मन मार कर रह जाती हैं। ऐसे में कपड़ा मैन्युफैक्चरर ने अलग अलग तरह के फैब्रिक बनाकर महिलाओं के लिए हर मौसम में पहन सकें ऐसी साड़ियां बाजार में उपलब्ध करा दी हैं। उन्नत तकनीक ने भले ही हाथ के कामगारों का हुनर छीन लिया हो, लेकिन लोगों को कम मूल्य में ऋतुओं के अनुरूप कई तरह के कपड़े की साड़ियों की सौगात दे दी है।

तो चलिए आप भी जान लीजिए कि बारिश के मौसम में वो कौनसे कपड़े की साड़ियां हैं जिसे बेचकर व्यापारी वर्षा ऋतु में भी अच्छा व्यापार कर सकते हैं।

बारिश के मौसम में बेचे जाने वाले फैब्रिक की साड़ियाँ

बारिश का मौसम आते ही प्रकर्ति में चारों ओर हरियाली दिखाई देने लगती है। लगातार होती बारिश के कारण मौसम में काफी ठंडक का एहसास होने लगता है, लेकिन इन सब खूबसूरत चीजों के साथ ही बारिश में महिलाओं की साड़ी से संबंधित कई सारी समस्याएँ भी खड़ी हो जाती हैं।

जिनमें से एक सबसे बड़ी समस्या है कपड़ों का देर से सूख पाना। वातावरण में बढ़ी हुई नमी और धूप का कम पड़ने के कारण कपड़े सूखने में काफी ज्यादा समय लेते हैं। चलिए जानते हैं कि बारिश के मौसम में कौनसे फैब्रिक की साड़ियां बेचना रहेगा फायदेमंद जिससे आपकी दुकानदारी पर कोई गहरा असर न पड़े।

हल्के फैब्रिक की साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं।

बारिश के मौसम में साड़ियों के देर से सूख पाने की समस्या का जॉर्जेट की साड़ियां काफी हद तक अंत कर देती हैं। जॉर्जेट की साड़ियाँ दिखने में भी काफी खूबसूरत होती हैं और जल्दी सूख भी जाती हैं। जिस वजह से महिलाएं बरसात के मौसम में जॉर्जेट की साड़ियों को काफी पसंद करती हैं। इसलिए जॉर्जेट की साड़ियों का व्यापार बारिश के मौसम में भी व्यापारी को खाली नहीं बैठने देगा।

इसके इलावा बारिश के मौसम में पॉलिएस्टर फैब्रिक की साड़ियां भी काफी पसंद की जाती हैं। पॉलिएस्टर नेचुरल फैब्रिक नहीं, सिंथेटिक फैब्रिक होने की वजह से भीगने पर तन से चिपकता नहीं है। जिस वजह से बारिश के मौसम में पॉलिएस्टर को काफी पसंद किया जाता है। पॉलिएस्टर की साड़ियां बेहतरीन प्रिंटेड होने के साथ साथ स्टाइलिश और पार्टी वियर भी होने की वजह से महिलाएं इन्हें पहनना काफी पसंद करती हैं। इस वजह से पॉलिएस्टर की साड़ियां बरसातों के मौसम में बेचना काफी फायदेमंद रहेगा।

बरसातों के मौसम की साड़ियां कहाँ से खरीदें?

अब आपको यह जानकारी तो हो गई है कि वर्षा ऋतु में किस कपड़े की साड़ियां बेचनी चाहिए जिससे कि आपके पास गलत माल का स्टॉक भी न आए और आप बारिश के मौसम में भी अच्छा खासा व्यापार कर सकें, लेकिन सवाल है कि किस डीलर या होलसेलर से साड़ियां खरीदी जाएं, जिससे हर मौसम के हिसाब से साड़ियां समय से मिलती रहें। फिर जब आपको कोई होलसेलर से भी सस्ते दामों पर साड़ियां उपलब्ध करा दे तो ये किसी सोने पर सुहागा से कम न होगा।

हम आपके लिए ऐसे ही एक डीलर की जानकारी लेकर आये हैं जो सिर्फ होलसेलर ही नहीं एक मैन्युफैक्चरर भी हैं। सूरत के अजमेरा फैशन काफी वर्षों से साड़ी की दुनिया मे काफी नाम कमा चुके हैं। अपनी गुणवत्ता को लेकर अजमेरा फैशन भारत के कई छोटे बड़े व्यापारियों को साड़ियों की सप्लाई दे रहे हैं।

अजमेरा फैशन से कॉन्टेक्ट करके आप अपने शहर से अपने घर से बैठे बैठे साड़ियां मंगवा सकते हैं। जिसके लिए आप ऑनलाइन साड़ियों के कलेक्शन को पसन्द करके ट्रेंड में चल रही और मौसम के हिसाब से ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। अजमेरा फैशन पर बेहद कम मूल्य पर साड़ियां उपलब्ध हैं। यहाँ से बिचोलियों के बिना डायरेक्ट आपको कम कीमत पर भाव लगाया जाता है। अजमेरा फैशन अपने सभी ग्राहकों को वही रेट लगाता है, जो डीलर्स या होलसेलर को लगाया जाता है।

अजमेरा फैशन की अधिक जानकारी के लिए www.ajmerafashion.com पर विजिट कर सकते हैं, हमसे कांटेक्ट करने की सारी डिटेल साइट पर उपलब्ध हैं।

बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?


अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
खुद का बिजनेस कैसे करें

खुद का बिजनेस कैसे करें | How to Start Own Business

Share

खुद का बिजनेस कैसे करें | How to Start Own Business

कम लागत में करें खुद का बिजनेस और कमाएँ लाखों रुपए महीना।

जी हाँ, अजमेरा फैशन लेकर आए हैं, आपके लिए एक बेहतर अपॉर्च्युनिटी, जो आपको सबसे कम लागत में दे रहा है बिजनेस करने का मौका। एक ऐसा बिजनेस जिसे करने के बाद आप हर महीने घर बैठे लाखों कमा सकते हैं।

आज कल महिलाएं एवं लड़कियाँ अपने स्टाइल को लेकर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। हर लड़की या महिला के पहनावें में मॉडर्न टच देखने को जरूर मिलेगा। लॉन्ग लेंथ की कुर्तियाँ या रेगुलर यूज की सिंपल कुर्तियाँ महिलाओं को काफी पसंद आने लगी हैं। क्योंकि पहनने में कम्फर्टेबल होने के साथ साथ चुन्नी लेना भी कुर्तियों पर ऑप्शनल होता है।

कुर्तियों की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए ही आज हम आपके लिए लाए हैं, भारत में सबसे सस्ती और अच्छी क्वालिटी की कुर्तियों के बिजनेस की सम्पूर्ण जानकारी।

तो चलिए जानते हैं आप कुर्तियों का बिजनेस कैसे और कम से कम कितनी लागत में शुरू कर सकते हैं। जिसमें मार्जिन के भी चान्सेस कई गुणा अधिक है जो आपको जल्द ही लखपति से करोड़पति तक बना देगा।

कैसे करें कुर्तियों का बिजनेस?

कुर्तियीं के बिजनेस के लिए आपको सूरत के अजमेरा फैशन से कुर्तियां खरीदनी होंगी। यहाँ आपको मात्र 94 रुपए से कॉटन की कुर्तियां मिल रही हैं। अजमेरा फैशन से कुर्तियां खरीदकर आप अपने दोस्तों, रिस्तेदारों को बेचकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। अजमेरा फैशन अपनी क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करता है। प्रोडक्ट के रेट और क्वालिटी हमेशा एक ही रहते हैं। जिससे कि आप भी अपनी एक पहचान बना सकते हैं कुर्तियों के बिजनेस में।

घर से भी कर सकते हैं ये बिजनेस

आपको बता दें कि अजमेरा फैशन द्वारा दिये जा रहे मौके का फायदा उठाकर आप लेडीज की रेडीमेड कुर्ती का बिजनेस घर से और बेहद ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं।

यदि आपके पास कोई दुकान नहीं है या आपके पास इतना बजट नहीं जिससे कि आप कुर्तियों की दुकान खोल सकें तो आपको मायूस होने की कोई जरूरत नहीं। बस आपको अजमेरा फैशन से कॉन्टेक्ट करना है और अपना बिजनेस स्टार्ट करना है। अजमेरा फैशन से आपको बिजनेस करने के तरीके और घर से भी बिजनेस करने के फायदे की भी जानकारी प्राप्त हो सकती है।

कितने बजट में कर सकते हैं कुर्तियों का बिजनेस?

किसी भी बिजनेस को करने के लिए बजट बिजनेस के प्रारूप पर निर्भर करता है। आपके बिजनेस जितने बड़े स्केल पर खोला जाएगा या चल रहा होगा। उसमें लागत उसी स्तर पर लगानी होगी। फिर भी हम आपको बजट संबंधी कुछ जानकारी अवश्य मुहैया कराएंगे।

  • यदिआप कुर्तियों की दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आपको दुकान का किराया, फर्नीचर और स्टॉक आदि के
    लिए लगभग 5 लाख से 3 लाख तक बजट लेकर चलना पड़ेगा।
  • यदि आपपहले से ही कुर्तियों के खुदरा व्यापारी के रूप में कार्य कर रहे हैं तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से कम दामों में कुर्तियों के ऑडर घर बैठे ऑनलाइन कैटलॉग पसन्द करके लगा सकते हैं।
  • यदिआप कुर्तियों की  दुकान खोलने के लिए सक्षम नहीं हैं तो आप 10 या 15 हजार लगाकर भी थोड़ा कुर्तियों का स्टॉक मंगवाकर घर से दोस्तों और रिश्तेदारों को बेचकर या ऑनलाइन वेबसाइट पर बेचकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अजमेरा फैशन आपको इतने कम दाम में कुर्तियां उपलब्ध कराता है कि आप होलसेल में भी इन कुर्तियों को आसानी से
बेचकर अपना होलसेल का बिजनेस कर सकते हैं।

कितना मार्जिन कमा सकते हैं इस बिजनेस से?

अजमेरा फैशन से खरीदी जाने वाली कुर्तियाँ उच्च गुणवत्ता के साथ साथ बेहद ही कम दाम पर उपलब्ध हैं। यदि आप होलसेल में भी कुर्तियां बेचकर लाभ कमाना चाहते हैं, तब भी आप 20% से 30% तक का मार्जिन कमा सकते हैं और यदि आप कुर्तियों का खुदरा व्यापार करके लाभ कमाना चाहते हैं, तो आप 80% से 100% तक मार्जिन ऊपर रखकर अपनी मर्जी की कीमत में लाभ कमा सकते हैं।

जानिए कुर्तियों के बिजनेस की आमदनी कैसे बढ़ाएँ?

जब आप घर से कुर्तियों का व्यापार कर रहे हैं। तो यह काफी मुश्किल होगा कि आप मार्केटिंग कैसे करें और ग्राहक कैसे ढूँढें। क्योंकि दुकान की स्थिति में तो ग्राहक दुकान देखकर भी आ जाते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिसे अपनाने से आप अपनी सेल आसानी से बढ़ा सकते हैं;

  • अपनेदोस्तों और मिलने वालों में काम को खूब प्रचारित करें और उन्हें नए नए लोगों में भी आपके काम की चर्चा
    करने को कहें।
  • सोशलमीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर कपड़ों का पोर्टफोलियो साझा करें।
  • व्हाट्सएप्पग्रुप बनाएं और लोगों को उसमें जोड़ें।
  • घरके आस पास 1 या 2 बड़े बड़े बैनर लगा दें, जिससे देखने वाले आपके घर के बिजनेस में जुड़ सकें।
  • बिजनेसके लिए कुछ मिडिएटर भी रख सकते हैं। उन्हें थोड़ा सा कमीशन दें तो वो आपके लिए नए ग्राहक जोड़ेंगे।
  • समयसमय पर डिस्काउंट और ऑफर भी निकालें।

बस आपको अजमेरा फैशन की वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर जाकर अजमेरा से कॉन्टेक्ट कैसे करें ये जानकारी लेनी है और शुरू करना है अपना खुद का व्यापार।

FAQS 

क्या अजमेरा फैशन से मेरे घर तक माल डिलीवर हो सकता है?

हाँ, अजमेरा फैशन आपके घर तक आपके ऑडर को डिलीवर करवाता है।

क्या जॉब के साथ साथ मैं ये बिजनेस कर सकता हूँ?

जी हाँ, अधिकांश लोग अपनी जॉब या बिजनेस से बचे हुए टाइम में ये बिजनेस कर रहे हैं।

मुझे कुर्तियों से संबंधित जानकारी नहीं है, मैं कैसे ये बिजनेस कर सकता हूँ?

आपको कुर्तियों की क्वालिटी, मार्जिन और मार्केटिंग के संबंध में अजमेरा फैशन की टीम हर वक्त गाइड कर सकती है।

क्या ये कुर्तियां Amazon या Flipkart पर भी बेच सकते हैं?

आप अपने व्यापार को किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।

क्या कुर्तियों के बिजनेस के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन जरुरी है?

शुरुआती तौर पर घर से किए जाने वाले बिजनेस को बिना GST के भी कर सकते हैं। लेकिन टर्नओवर बढ़ जाने पर GST रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।

खुद का बिजनेस कैसे करें


अजमेरा फैशन से संपर्क करें 
:

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Share

गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

गर्मी के मौसम के अनुसार करें साड़ी का व्यापार

यदि आप साड़ी का व्यापार कर रहे हैं, या आप साड़ी का व्यापार करने की सोंच रहे हैं, तो हम आपके लिए अजमेरा फैशन पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दें रहे हैं। जिससे आप यह सुनिश्चित कर सकें कि गर्मी के मौसम में कौनसे फैब्रिक्स की साड़ियाँ बेचना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

साड़ी भारतीय महिलाओं का पसंदीदा एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं कभी भी और किसी भी मौके पर पहनकर भारतीय संस्कृति के अनुपम स्वरूप को दर्शाती हैं। महिलाएं साड़ी पहनकर बेहद डीसेंट और गॉर्जियस लुक में नजर आती हैं, लेकिन हर मौसम में महिलाएं अपनी पसंदीदा साड़ी का लुत्फ नहीं उठा पाती। इसलिए हर मौसम के हिसाब से महिलाओं को अलग अलग तरह के कपड़े की साड़ियाँ पहननी पड़ती हैं।

यदि आप साड़ी का व्यापार कर रहे हैं तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि गर्मी के मौसम में महिलाएं किस तरह के फैब्रिक की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। यदि आप मौसम के हिसाब से और महिलाओं की पसन्द को ध्यान में रखकर अपनी शॉप पर साड़ियों को रखते हैं तो आप पूरे साल भर अच्छा व्यापार कर सकते हैं।

गर्मियों में बेचे जाने वाले फैब्रिक की साड़ियाँ

गर्मी के मौसम में साड़ियाँ बेचना बहुत बड़ा चैलेंज है। क्योंकि जब महिलाओं के पास साड़ी पहनने के अलावा कोई चॉइस नहीं रहती तब महिलाएं सोंच समझकर फैब्रिक और वर्क का चुनाव करती हैं। गर्मी के मौसम में 5 मीटर लंबी साड़ी को पहन पाना महिलाओं के लिए आसान नहीं होता, लेकिन जॉब या कुछ मौके ऐसे होते हैं, जहाँ महिलाओं को साड़ी पहननी ही पड़ती है।

महिलाओं के पास साड़ी के अलावा कोई और चॉइस नहीं रहती। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए महिलाएं बहुत सोच समझकर साड़ी का चुनाव करती हैं। जानिए गर्मियों के मौसम में किस तरह के फैब्रिक और वर्क की साड़ी बेचना रहेगा फायदेमंद।

गर्मियों में साड़ी के इन फैब्रिक का करें चुनाव

  1. गर्मी के मौसम में खासकरकॉटन कंफर्टेबलरहता है। इसलिए कॉटन की साड़ियों को बेचने की प्राथमिकता दें, आपको कॉटन की कई वैरायटी शॉप पर रखनी होगी, जैसे कि आप बटर कॉटन, लेनिन, कोटा की साड़ी और तांत की साड़ी रख सकते हैं।
  2. हल्के फैब्रिक जैसे जॉर्जेट, ऑर्गेंजा और शिफॉन की साड़ियां महिलाएंगर्मीमें ज्यादा पसंद करती हैं। इनमें आपको काफी अच्छे प्रिंटस और कलर्स मिल जाएंगे। जो आपकी सेल को बढ़ा सकते हैं।
  3. आजकलदेखसकते हैं कि खादी भी खूब पसंद किया जाने लगा है। खादी में भी अब कई तरह की वैरायटी में साड़ियां बनने लगी है। आप भी खादी की साड़ियां बेचने के लिए जरूर स्टॉक में रखें। गर्मी के मौसम में आरामदायक होने की वजह से इनकी डिमांड बढ़ने लगी है।

साड़ियों पर वर्क का रखें ध्यान।

साड़ियों पर वर्क का भी विशेष ध्यान रखें। ग​र्मी के मौसम में खासकर हैवी वर्क किसी भी महिला को ज्यादा पसंद नहीं आता। आपको चिकनकारी, फुलकारी वर्क, कश्मीरी कढ़ाई वाले वर्क की साड़ियाँ बेचने के लिए रखनी चाहिए। इसके अलावा नए प्रिंट्स पर ध्यान जरूर दें। जरदोजी वर्क, जरी वर्क, सीक्वेंस वर्क आदि जितना कम हो सके उतना कम रखें।

अजमेरा फैशन से होलसेल में खरीदें गर्मियों में बेचे जाने वाली साड़ियां।

अजमेरा फैशन के साथ जुड़ने के लिए एक बार अजय अजमेरा (अजमेरा फैशन के ओनर) की इस वीडियो को जरूर देखें।

सूरत के प्रसिद्ध साड़ी के उत्पादनकर्ता और होलसेल में व्यापार करने वाले अजमेरा फैशन से आपको गर्मियों में बेचे जाने वाले फैब्रिक की साड़ियाँ होलसेल में मिल सकती हैं। यहां से आप बाकी होलसेलर से भी कम दाम में स्टॉक खरीद सकते हैं। उत्पादन करने के साथ साथ अजमेरा फैशन साड़ियों की होलसेल्लिंग भी करते हैं।

आपके और अजमेरा फैशन के बीच डायरेक्ट डील होने की वजह से होलसेलर का अपना अलग से जुड़ने वाला मार्जिन खत्म हो जाता है। जिसका आपको सीधा फायदा हो सकता है। साथ ही अजमेरा फैशन से आपको अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए भी गाइडेंस मिलता है।

माल खरीदने के लिए क्या अजमेरा फैशन के ऑफिस तक जाना पड़ेगा ?

आपके इस सवाल का जवाब है “नहीं” गर्मियों में बिकने वाली साड़ियों के कलेक्शन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सेलेक्ट करके अपने शहर से ही आर्डर कर सकते हैं। आपका माल आप तक बिना किसी परेशानी के पूरी सावधानी से पहुँच सकता है।

पूरे भारत में कई सारे व्यापारी अजमेरा फैशन के साथ जुड़कर अपने व्यापार को काफी ऊँचाई तक ले जा चुके हैं। आप भी उन व्यापारियों की तरह अजमेरा फैशन के साथ अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं।

अजमेरा फैशन की अधिक जानकारी के लिए www.ajmerafashion.com पर विजिट कर सकते हैं, हमसे कांटेक्ट करने की सारी डिटेल साइट पर उपलब्ध हैं।

गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है?

भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है?

Share

भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है?

“भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है ?” इस पर बात करने से पहले एक सवाल –

भारत के सबसे सफल लोग कौन हैं ?

  • बिजनेस में टाटा, बिड़ला, अम्बानी
  • एक्टिंग में शाहरूख, ऋतिक, सलमान
  • खेल में धोनी, सचिन, विराट

पर क्या आप जानते हैं इनमे सबसे कॉमन बात क्या है ?

ये सभी businessman हैं!

और शायद आपको जान कर आश्चर्य होगा कि इन सबका एक कॉमन बिजनेस भी है- और वो बिजनेस है कपड़ों का बिजनेस… टेक्सटाइल का बिजनेस.

  • Tata – Westside
  • Birla – Pantaloons
  • Ambani- Reliance Trends
  • Shahrukh – D’Decor (डी  डेकोर)
  • Hrithik- HRX
  • Salman – Being Human
  • Dhoni- Seven
  • Sachin- True Blue
  • Virat – WROGN (रॉन)

ये है टेक्सटाइल बिजनेस की ताकत!

अम्बानी से लेकर धोनी तक ….सब यही कर रहे हैं!

और ये कोई co-incident नहीं है कि सबसे सफल लोग कपड़े के बिजनेस में लगे हुए हैं बल्कि ये सिंपल लॉजिक है…. कपड़ों के बिजनेस में इतना अधिक मुनाफा है कि ये सभी इससे जुड़े रह कर अपनी कामयाबी को बनाए रखना चाहते हैं, उसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.

और एक बार को हम इन बड़े लोगों को छोड़ भी दें तो आप अपने शहर के करोड़पतियों के नाम सोचिये, आप कई ऐसे नाम ज़रूर दिख जायेंगे जो कपड़ों के बिजनेस से करोडपति बने हैं.

यानी, जो हमारा सवाल था कि भारत में सबसे सफल बिजनेस क्या है ?

उसका यही जवाब है – भारत में कपड़ों का बिजनेस सबसे सफल बिजनेस है.

पर कपड़ों का बिजनेस इतना सफल क्यों है?

अजमेरा फैशन में हमारा 30 साल का  अनुभव  बताता है कि अन्य बिजनेस की तुलना में कपड़ों के बिजनेस में सफल होने के चांसेस 10 गुना अधिक होते हैं.

दरअसल, बदलते जमाने के साथ कपड़ा हर इंसान की ज़रूरत से बढ़कर उसकी इच्छा…. उसकी desire बन चुका है… और दोस्तों, want की तुलना में desire एक कहीं अधिक strong फीलिंग होती है.

बात जब इच्छा पूरी करने की आती है तो लोग अपने बजट से कहीं बढ़कर खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. इसीलिए जैसे-जैसे लोगों की इनकम बढ़ रही है कपड़ों पर उनके द्वारा किया गया खर्च भी बढ़ता जा रहा है.

इस फैक्ट को आप ऐसे भी समझ सकते हैं- अमेरिका की तुलना में भारत की आबादी 4 गुना अधिक है फिर भी अमेरिका का कपड़ा बाज़ार भारत की तुलना में  तीन गुना अधिक है…. यानी हम संख्या में उनसे 100  करोड़ अधिक हो कर भी उतने कपडे नहीं ले पाते जितने वे लेते हैं.

क्यों ?

क्योंकि उनकी per capita income हमसे कहीं अधिक है.

तो सोचिये जब 2050 तक भारत की GDP अमेरिका के बराबर हो जायेगी और हमारी  per capita income भी कई गुना बढ़ जायेगी तक कपड़ों की बिक्री किस आसमान पर पहुँच जायेगी.

दोस्तों,  यदि आप इस बिजनेस में पहले से हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर नहीं हैं और कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो कपड़ों का व्यापार आपके लिए एक बहतु अच्छा  विकल्प हो सकता है.

अजमेरा फैशन के साथ जुड़ कर भारत के बड़े से बड़े शहर और छोटे से छोटे गाँव तक फैले 75000 से अधिक वस्त्र विक्रेता रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस कर रहे हैं.

आप भी बेझिझक इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

कपड़ों के बिजनेस के लिए लोग अजमेरा फैशन को क्यों चुनते हैं?

इसकी कई वजहें हैं- लेकिन एक जो सबसे बड़ी वजह है वह है “भरोसा” , जिसे न कॉपी किया जा सकता है न खरीदा जा सकता है…इसे तो बस कमाया जा सकता है!

और हमने 30 सालों से लगातार आपको किफायती दाम में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स देकर यह भरोसा कमाया है.

अजमेरा फैशन आज सूरत का सबसे बड़ा टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर है जो एक  एक छत के नीचे महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के परिधान और घर की सजावट में प्रयोग होने वाले परदे, चादर इत्यादि उपलब्ध कराता है.

और दूसरी सबसे बड़ी वजह जिसके कारण लोग कपड़ों के बिजनेस के लिए अजमेरा फैशन को चुनते हैं, वो है –

विक्रेताओं को अधिक मुनाफ़ा

जब आप अजमेरा फैशन से जुड़ते हैं तब आपको न किसी को किसी प्रकार का ब्रोकरेज या कमिशन देना पड़ता है और ना ही आपको होलसेलर या डीलर को किसी प्रकार का मार्जिन देने की ज़रूरत पड़ती है.

चूँकि हम खुद एक मैन्युफैक्चरर हैं इसलिए जब आप डायरेक्टली हमसे माल खरीदते हैं तो आपको प्रोडक्ट्स फैक्ट्री रेट पर उपलब्ध हो जाते हैं, जिसका सीधा सा मतलब है कि जब आप उस प्रोडक्ट को बाज़ार भाव पर बेचते हैं तो आपको अपने competitors की तुलना में अधिक लाभ होता है.

और जबसे हमने घर बैठे माल मंगवाने की सुविधा शुरू की है तबसे ग्राहकों के लिए खरीदारी करना और भी आसान हो गया है, हालांकि मैं हमेशा यही कहता हूँ कि जहां तक हो सके आप सूरत आ आकर हमसे मिल कर ही समान खरीदें क्योंकि फेस टू फेस मीटिंग की बात ही कुछ और होती है, आप हमसे कुछ सीखते हैं और हम आपसे.

दोस्तों, अंत में मैं यही कहना चाहूँगा कि हम आभारी हैं कि आपके सहयोग से हम लगातार टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. समय-समय पर मिलने वाले प्रतिष्ठित अवार्ड्स हमें अपनी सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.

टेक्सटाइल क्रांति के माध्यम से हम भारत के लाखों युवक-युवतियों, गृहणियों और बिजेनस करने की इच्छा रखने वाले हर एक व्यक्ति को बिजेनस करने में पूरा सहयोग देना चाहते हैं. आप सबसे हमारा यही वचन है कि –

अजमेरा फैशन ने लिया है ठान

कपड़ों का बिजनेस करना हो बिलकुल आसान

जय हिन्द

अजमेरा फैशन से संपर्क करें :

Call or Whats App – +91 6358863681 , +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedIn: https://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitter: https://twitter.com/ajmerafashion

FAQs

अजमेरा फैशन के साथ जुड़ कर कम से कम कितने पैसों से कपड़ों का बिजनेस शुरू किया जा सकता है?

यदि आप घर से बिजनेस करना चाहते हैं तो यह 25-30 हज़ार रु की छोटी रकम से भी शुरू हो सकता है. दुकान के लिए कम से कम 50 हज़ार – 1 लाख रु का माल रखना अच्छा रहेगा.

क्या कपड़ों के बिजनेस में सक्सेस की पूरी  गारंटी है?

कपड़ों के बिजनेस में सफलता मिलने की सम्भावना अधिक ज़रूर है पर इसकी गारंटी नही दी जा सकती.

मुझे किसी प्रकार का अनुभव नहीं है, क्या मैं भी रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कर सकता हूँ?

जी हाँ, बहुत से लोग बिना अनुभव के ही ये काम शुरू करते हैं सफल भी होते हैं?

क्या मैं वस्त्रव्यापार पार्ट टाइम भी शुरू कर सकता / सकती हूँ ?

जी हाँ, कई लोग अपने सगे सम्बन्धियों या मित्रों के साथ मिलकर भी यह बिजनेस part-time शुरू करते हैं.

क्या अजमेरा फैशन से ऑनलाइन आर्डर कर सामान मंगाया जा सकता है ?

जी हाँ, इसके लिए आप हमें कॉल या whatsapp कर सकते हैं.

Share
सबसे सस्ता लहंगा कहाँ मिल सकता है?

सबसे सस्ता लहंगा कहाँ मिल सकता है?

Share

सबसे सस्ता लहंगा कहाँ मिल सकता है? यदि आप लहंगे का व्यापार करना चाहते हैं, और सस्ते में अच्छी गुणवत्ता के लहंगे खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए यहाँ दी जाने वाली जानकारी काफी फायदेमंद रहेगी।

लहंगे की बढ़ रही डिमांड

घर में या परिचितों में शादी हो या फिर कोई फंक्शन, महिलाएं अब लहंगे को प्राथमिकता देने लगी हैं, क्योंकि लहंगे में महिलाएं न सिर्फ स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि बेहद खूबसूरत भी नजर आती हैं। बाजार में आजकल आपको कई तरह के लहंगे देखने को मिलेंगे जैसे कि सिंपल लहंगे, हैवी लहंगे, ब्राइडल लहंगे या डिजाइनर लहंगे।

हालांकि, काफी महिलाओं को मल्टी कलर ब्लाउज के साथ सिंपल लहंगा पसंद आता है जिसके साथ दुपट्टा भी एकदम सिंपल से होता है, लेकिन डिजाइनर लहंगा या फिर ब्राइडल लहंगा खरीदते समय महिलाएं काफी सोच विचार के साथ पूरा लहंगा मैचिंग का लेना पसंद करती हैं।

महिलाओं को हमेशा ही ऐसी जगह की तलाश रहती है जहाँ से उन्हें सस्ते और अच्छे लहंगे आसानी से प्राप्त हो सकें। यदि आप लहंगों का व्यापार करने की सोच रहे हैं तो आपको भी चाहिए कि आप खूबसूरत दिखने वाले डिजाइनर और सस्ते लहंगे बेचें। जिसके लिए आपको ऐसे मैन्युफैक्चरर या होलसेलर ढूंढने होंगे जो आपको कम दाम में अच्छे लहंगे उपलब्ध करा सकें।

तो देर किस बात की है हम आपको यहाँ ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनसे सस्ते दामों पर आप लहंगे थोक भाव में खरीदकर अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं।

यदि आप लहंगे का व्यापार करना चाहते हैं।

यहाँ हम आपसे एक गुजारिश करेंगे कि आप व्यापार की जानकारी लेने के साथ ही एक बार इस वीडियो पर जरूर ध्यान दें। जो आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकती है।

लहंगों का व्यापार शुरू करने की आप सोच रहे हैं तो आपको अच्छे और डिजाइनर लहंगे होलसेल में खरीदने होंगे। जिसके लिए आपको भारत मे कहाँ से सस्ते दामों पर लहंगे मिल सकते हैं इसकी जानकारी होनी चाहिए।

मैन्युफैक्चरर :-

भारत में कपड़ा उत्पादन में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ रेडीमेड और डिजाइनर कपड़ों का उत्पादन बहुत बड़ी मात्रा में किया जाता है। ऐसे मैन्युफैक्चरर से बहुत ही सस्ते दामों पर लेटेस्ट और डिजाइनर लहंगे मिल सकते हैं। छोटे व्यापारी, होलसेलर या डिस्ट्रीब्यूटर्स इन मैन्युफैक्चरर से माल खरीदकर अपना व्यापार करते हैं और अच्छा खासा मार्जिन कमाते हैं।

होलसेल मार्केट :-

छोटे व्यापारियों की लहंगों की डिमांड पूरी करने के लिए भारत में बहुत से थोक बाजार हैं, जहाँ से थोक भाव में लहंगे बहुत सस्ते दामों में मिल सकते हैं, ये बाजार हर क्षेत्र के छोटे-बड़े व्यापारियों को उचित रेट में लहंगे उपलब्ध करवाते हैं, जिससे वे व्यापारी न केवल अपने ग्राहकों को संतुष्ट कर सकते हैं बल्कि साथ-साथ अच्छा मार्जिन भी कमा सकते हैं।

भारत में कुछ प्रसिद्ध जगह जहां से सस्ते और डिजाइनर लहंगे थोक भाव में मिल सकते हैं। यहाँ से सस्ते दामों में माल खरीदकर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं।

  1. सूरत का होलसेल कपड़ा मार्केट
  2. दिल्ली का गांधी नगर होलसेल कपड़ा मार्केट
  3. जयपुर के जौहरी बाजार
  4. दिल्ली का चांदनी चौक बाजार

आज हम बात करेंगे भारत में सबसे अधिक वस्त्रों का उत्पादन करने वाले सूरत की। सूरत का कपड़ा कारोबार हर साल में लगभग 5 अरब रुपये का आंका गया है। खुदरा और थोक व्यापार, दोनों के लिए ड्रेस मटेरियल मिलने का सबसे बेहतरीन स्थान रहा है। नई आटोमेटिक टेक्निक से कपड़े के उत्पादन में सूरत भारत मे सबसे आगे है।

रेशम का विशाल उत्पादन करने के कारण, सूरत को भारत का रेशम शहर भी माना जाता है। सूरत आपूर्तिकर्ताओं, निर्माताओं और शीर्ष डिजाइनरों को समान रूप से आकर्षित करता है। सूरत में न्यू ट्रेंड के हल्के और डिजाइनर लहंगे आसानी से मिल जाते हैं। जिनका व्यापार करके विक्रेता अच्छा खासा मार्जिन कमा सकते हैं।

सूरत में अजमेरा फैशन से व्यापार रहेगा फायदेमंद

जिस प्रकार सूरत कपड़े का उत्पादन का हब माना जाता है उसी प्रकार सूरत के अजमेरा फैशन भी लहंगे के उत्पादन के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। यहाँ से आपको बेहद ही कम दामों पर थोक में लहंगे मिल सकते हैं। अजमेरा फैशन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप अगर थोक व्यापारी हों या खुदरा व्यापारी दोनों ही सूरत में अजमेरा फैशन एक ही रेट पर माल उपलब्ध कराता है।

इसके साथ ही यदि आप लहंगे का नया व्यापार शुरू कर रहे हैं तो अजमेरा फैशन आपको पूरी तरह से गाइड भी करेगा। लहंगे की गुणवत्ता और स्टाइलिश डिजाइन को लेकर भी अजमेरा फैशन भारत की नंबर वन चॉइस बन चुका है। अजमेरा फैशन की वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर जाकर आप अजमेरा फैशन से संपर्क करने की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे सस्ता लहंगा कहाँ मिल सकता है?

अजमेरा फैशन के बारे में आप अन्य जानकारी के लिए विजिट जरूर करें।

✅Call or Whats App – +91 6358863681 , +91 9998994692

✅Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

✅Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

✅How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

✅Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
लहंगा का बिजनेस कैसे शुरू करें

लहंगा का बिजनेस कैसे शुरू करें

Share

लहंगा का बिजनेस कैसे शुरू करें

 

यहाँ आप जानेंगे कि कैसे लेडीज लहंगे का रिटेल या होलसेल में बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

एक दुल्हन के लिए शादी का दिन उसके लिए एक खास पल होता है, जब वो विवाहित जीवन की शुरुआत ही नहीं करती बल्कि इस दिन को हमेशा याद रखने के लिए खुद को बेहद ही खूबसूरत और खास बनाने की कोशिश करती है।

परफेक्ट मेकअप से लेकर परफेक्ट आउटफिट तक, लड़कियां अपने इस महत्वपूर्ण दिन में कुछ भी मिस नहीं करती हैं, और जब बात लहंगे की आती है, तो सबसे खूबसूरत और फैशनेबल लहंगा ही उनकी पसन्द होता है।

हम देख सकते हैं कि फैशन के हिसाब से वर्तमान में हाई वेस्टेड लहंगे का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। हाई वेस्टेड लहंगे पारंपरिक लो-वेस्टेड लहंगों से ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। लहंगों में अब फैब्रिक्स और डिजाइन के मामले में भी काफी सारे विकल्प मिल रहे हैं। किसी समय में लाल रंग के लहंगे पसन्द किये जाते थे, लेकिन अब कई तरह के रंगों में ब्राइडल लहंगे तैयार किए जाने लगे हैं।

लहंगे का व्यापार अब काफी चलने वाला व्यापार है। दिन पर दिन बढ़ रही डिमांड को देखते हुए कह सकते हैं कि बाकी कपड़ो की तरह लहंगों के व्यापार में भी काफी अच्छा मार्जिन कमाया जा सकता है।

यदि आप लहंगे का होलसेल या खुदरा रूप में व्यापार शुरू करने की सोच रहें हैं तो एक बार अजमेरा फैशन के ओनर अजय अजमेरा जी की बातों को जरूर सुन लें।

 

कैसे शुरू करें लहंगे का व्यापार?

यदि आप लहंगे का होलसेल या खुदरा व्यापार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लहंगा बनाने वाले मैन्युफैक्चरर को ढूँढना पड़ेगा जो आपको कम दाम पर अच्छे ट्रेंड में चल रहे लहंगे उपलब्ध करा सके। जिसके लिए आप सूरत के प्रसिद्ध अजमेरा फैशन की वेबसाइट Ajmerafashion.com  पर विजिट कर सकते हैं।

जहां आपको लहंगों की विशाल रेंज देखने को मिल सकती है। साथ ही अजमेरा फैशन व्यापार शुरू करने से संबंधित उचित मार्गदर्शन भी देता है। कम बजट के साथ व्यापार शुरू करने और व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए भी समय समय पर सलाह दी जाती है।

बजट/इन्वेस्टमेंट

लहंगे का व्यापार करने के लिए आपको काफी बजट की आवश्यकता पड़ेगी भिन्न भिन्न डिजाइन और फैब्रिक में लहंगों का कलेक्शन रखना जरूरी होगा। केवल ब्राइडल के लिए ही नहीं पार्टी वियर वैरायटी भी स्टॉक में होना जरूरी है।

आज कल बच्चों के लिए भी स्टाइलिश लहंगा ट्रेंड में चल रहे हैं। जो काफी लाइट वेट होने के साथ साथ विभिन्न रंगों और कपड़ो में भी उपलब्ध होने चाहिए। जितनी ज्यादा वैरायटी होगी उतना मोटा बजट भी लेकर चलना पड़ेगा व्यापार शुरू करने के लिए।

व्यापार के लिए दुकान या शोरूम

मूल्य में काफी अधिक होने की वजह से लहंगे के लिए कोई अच्छी दुकान या शोरूम होना चाहिए। जो कि मार्किट या ऐसे मॉल में होनी चाहिए जहां लोगों का आना जाना अधिक हो। आप लहंगे का होलसेल या खुदरा दोनों ही प्रकार का व्यापार एक ही शॉप या शोरूम से कर सकते हैं।

स्टॉक वैरायटी

डिजाइन, फैब्रिक और बॉडी टाइप के मुताबिक आपको कई वैरायटी में लहंगे रखने पड़ेंगे। मौसम के हिसाब से भी फैब्रिक का चुनाव किया जाता है जैसे जॉर्जेट या शिफॉन गर्मियों के लिए सबसे उत्तम रहता है। वेलवेट कपड़े के लहंगे काफी भारी और सर्दियों में पहने जाने के लिए होते हैं।

ऐसे ही ब्रोकेड और सिल्क में भी लहंगे आते हैं। इसके इलावा अब अलग अलग रंगों में भी लहंगे पसन्द किये जाते हैं। ऐसे में लहंगों का काफी बड़ा स्टॉक आपके पास होना चाहिए। लहंगों के कलेक्शन के लिए आप हमारी वेबसाइट के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

अजमेरा फैशन पर आपको बच्चों से लेकर बड़ो के, ब्राइडल हो या पार्टी वियर हर तरह के लहंगे मिल सकते हैं। अजमेरा फैशन पर माल के मूल्य को लेकर भी कोई विविधता नहीं है। अजमेरा फैशन अपने हर कस्टमर को वही रेट लगाता है जो डिस्ट्रीब्यूटर या होलसेलर को लगाए जाते हैं। ऐसे में आपके पास यह विकल्प रहता है कि आप माल को होलसेल में भी बेच सकते हैं और साथ ही खुदरा रूप में बेचने पर आप काफी अधिक मार्जिन भी कमा सकते हैं।

अन्य आवश्यक कार्यवाही

लहंगे की शॉप या शोरूम खोलने के लिए GST का रजिस्ट्रेशन, फर्नीचर और पर्याप्त स्टाफ का होना भी जरूरी है। लहंगों के रख रखाव को देखते हुए उन्हें फोल्ड करने से बचना चाहिए जिसके लिए शॉप की फिटिंग में ज्यादातर शीशे का उपयोग किया जाना चाहिए। जिसमें डमी का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जा सके।

आप अजमेरा फॅशन के साथ जुड़ कर लहँगे का ब्यापार शुरू कर सकते हैं |

✅Call or Whats App – +91 6358863681 , +91 9998994692

✅Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

✅Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

✅How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/watch?v=mrVhY…

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं

✅Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

आशा करते हैं की आपको इस प्रश्न (लहंगा का बिजनेस कैसे शुरू करें) का उचित जवाब मिल गया होगा |

Share
कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

Share

कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर वो शख्स जानना चाहता है जो कपड़ों का नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहा है.

हम इस बारे में आपको ज़रूर बताएँगे लेकिन पहले आप यह रोचक तथ्य जान लीजिये, जो कपड़ों का बिजनेस शुरू करने की आपकी सोच को और भी दृढ बना देगा.

दोस्तों,  भारत में कपड़ा उद्योग बड़ी तेजी से ग्रो हो रहा है. 2025-26 तक इसके 190 बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है.  इस ग्रोथ के पीछे लोगों के कन्जम्पशन बिहेवियर में आया बदलाव एक बड़ा कारण है. जहाँ पहले लोग सिर्फ ख़ास मौकों पर ही कपडे खरीदते थे वहीँ अब  बढ़ी हुई प्रति व्यक्ति आय ने लोगों को कपड़ों पर अधिक पैसे खर्च करने की पॉवर दे दी है जिससे वे जब जी मी आता है कपडे खरीद लेते हैं.

इसलिए यदि आप कपड़ा व्यवसाय में रूचि ले रहे हैं तो यह एक सही कदम है.

अब बात करते हैं कि कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

इस प्रश्न का संक्षिप्त उत्तर है – जितना आप चाहें !

अब आप सोचेंगे कि वो कैसे ?

तो हम आपको बताना चाहेंगे कि दुकान महज एक स्थान है जहाँ से आप  कपड़ों का व्यवसाय करते हैं, यह स्थान आपके  घर का एक कमरा भी हो सकता है, आपकी कार का बोनट भी और यह किसी वेबसाइट का वर्चुअल स्पेस भी हो सकता है.

यानी ज़रूरी नहीं कि आप रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस करने के लिए लाखों रुपये कि कोई दुकान खरीदें या किराए पर लें.

हालांकि, घर से धंधा शुरू करने पर भी आपको स्टॉक्स वगैरह लेने के लिए कम से कम 25 – 30 हज़ार रु का इंतजाम करना होगा.

खैर, ये तो तबकी बात हो गई जब आप घर से ही या अन्य तरीकों से कपड़ों का बिजनेस करने की सोच रहे हों. लेकिन अगर आपने पारंपरिक तरीका अपनाते हुए बाज़ार में एक दुकान खोलने का निश्चय किया है (जोकि एक अच्छा  निर्णय है ) तो इसके लिए आपको कितने पैसों की ज़रूरत पड़ेगी?

जाहिर है, इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है. कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आएगा यह कई बातों पर निर्भर करेगा :-

  • आप किस तरह के कपड़ों की दुकान खोलना चाहते हैं?
  • आप कितनी बड़ी दुकान खोलना चाहते हैं ?
  • आपके शहर, गाँव, या कसबे में प्रॉपर्टी का क्या रेट चल रहा है?
  • आप किस स्थान पर दुकान ले रहे हैं?
  • दुकान लेकर आप उसमे कैसा इंटीरियर करवाते हैं?
  • आप दुकान खरीदते हैं या किराए पर लेते हैं?
  • अपनी दुकान में आप किस प्रकार के वस्त्र स्टॉक करना चाहते हैं और कितनी मात्रा में?
  • दुकान में आप अकेले काम करने वाले हैं या स्टाफ भी रखने वाले हैं?

और ऐसे ही कई सवालों का जवाब पर निर्भर करेगा कि आपको गारमेंट शॉप खोलने में कितना खर्च करना पड़ेगा. वैसे, अगर भारत में किराए पर लेकर कपड़ों की दुकान खोलने में आने वाले औसत खर्च की बात की जाए तो ये 3 लाख से 7 लाख रुपये तक के बीच आता है.

दोस्तों, अजमेरा फैशन के साथ जुड़कर हज़ारों लोग अपनी दुकान खोल चुके हैं और हम अपने अनुभव के आधार पर यहाँ आपको दुकान खोलने से समबन्धित कुछ टिप्स दे रहे हैं.

  • सबसे पहले तय करें कि आप किस तरह के परिधान की दुकान खोलेंगे- महिलाओं के कपड़े, जैसे- साड़ी, कुर्ती, सूट इत्यादि, पुरुषों के वस्त्र – पैंट, जींस , शर्ट, टीशर्ट ईत्यादी, या बच्चों के कपड़ों की या इनके किसी कॉम्बिनेशन की.
  • दुकान खोलने से पहले इत्मीनान से बैठ कर अगले 6 महीने की प्लानिंग कर लें.
  • शुरू में ही बहुत अधिक स्टॉक न मंगाएं
  • खरीदने से बेहतर दुकान किराए पर लेना है.
  • आपके बजट में दुकान जितनी अच्छी जगह ले पाएं लें क्योंकि दुकान की लोकेशन बहुत मायने रखती है.
  • शुरू से ही पैसे बचा कर चलें किसी भी फ़ालतू चीज पर पैसे खर्च ना करें, लेकिन इस कहावत को भी याद रखें, “महंगा रोये एक बार, सस्ता रोये बार-बार”. यानी जो चीजें लम्बे समय तक प्रयोग होनी हैं, जैसे- कुर्सियां, पंखे, लाइट इत्यादि वो अच्छी क्वालिटी का ही लें.
  • कम से कम एक स्टाफ ज़रूर रखें या घर के किसी मेम्बर को बिजनेस में involve करें.
  • कोशिश करें कि स्टाफ के पास कुछ अनुभव हो.
  • कस्टमर डीलिंग के हर बिजनेस में व्यवहार कुशलता ज़रूरी है. इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें.

भारत में कपड़ों का सबसे अच्छा और सस्ता बाज़ार कौन है ?

सूरत भारत का सबसे अच्छा और सस्ता कपड़ा बाज़ार है. इसलिए यह शहर भारत की टेक्सटाइल हब के नाम से प्रसिद्द है. आप अपने आस-पास की दुकानों में जो साड़ियाँ, सूट, लहंगा, पैंट-शर्त इत्यादि देखते हैं उनमे से ज्यादातर माल सूरत का ही बना होता है.

यदि आप पहली बार दुकान खोलने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप सूरत विजिट कर बाज़ार को समझें और किसी विश्वसनीय मैन्युफैक्चरर से ही माल लें. यदि किसी वजह से आप नहीं आ सकते तो आप फ़ोन कॉल करके और WhatsApp के माध्यम से भी अजमेरा फैशन से माल मांगा सकते हैं.

सबसे ज़रूरी बात

दुकान खोलना बड़ी बात नहीं है लेकिन दुकान चलाना बड़ी बात है. और दुकान तब चलती है जब कस्टमर को उसकी पसंद का माल उसकी रेंज में मिलता है.  और यही वो चीज है जिसमे अजमेरा फैशन को महारथ हासिल है.

हम अपनी आधुनिक फैक्ट्रीयों  में बेस्ट क्वालिटी के रेडीमेड गारमेंट्स आपकी रेंज में तैयार करते हैं, यही कारण है कि आज पूरे भारत और दुनिया के 30 से अधिक देशों में 75 हज़ार से अधिक वस्त्र विक्रेता अजमेरा फैशन के साथ जुड़ कर कपड़ों का व्यापार करते हैं.

हम सूरत के पहले मैन्युफैक्चरर हैं जिसने फैक्ट्री रेट पर रिटेलर्स को माल देने की शुरुआत की. यानी जब आप अजमेरा फैशन से माल लेते हैं तो आपको न किसी प्रकार का कोई कमीशन या ब्रोकरेज देना पड़ता है और ना ही होलसेलर को किसी तरह का मार्जिन.

शुरू करें अपनी दुकान, साथ देगा अजमेरा फैशन

कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए आज ही –

कॉल करें : +91 6358907212 / +91 9016230468

Whatsapp करें : https://wa.link/4n6iek

हमारा पता

5492, तीसरा माला, लिफ्ट नं- 15, रिंग रोड, रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट, सूरत, गुजरात 395002 (D-5492, 3rd Floor, Lift No.15, Ring Rd, Raghukul Textile Market, Surat, Gujarat 395002) ।

FAQs

क्या घर से कपड़ों का बिजनेस शुरू किया जा सकता है ?

जी हाँ, अजमेरा फैशन के साथ जुड़कर अब तक हज़ारों लोगों, ख़ास तौर पर महिलाएं घर से ही अपना कपड़ों का व्यापार कर रही हैं. इनमे से कईयों ने घर से शुरू करने के बाद अपनी पक्की दुकान भी खोल ली.

अगर समझ नहीं आ रहा कि किस तरह के कपड़ों की दुकान खोलें तो क्या करें?

कुछ ना समझ में आये तो साड़ियों का बिजनेस बेहतर रहता है. क्योंकि इसमें साइज़ का कोई चक्कर नहीं होता और आप हर रेंज में कई वैरायटी की साड़ियाँ स्टॉक कर सकते हैं. भारत में साड़ियों के बिजनेस में सफलता के चांसेस बहुत अधिक होते हैं.

क्या दुकान खोलने के लिए पहले से अनुभव होना ज़रूरी है?

जी नहीं, ज्यादातर लोग बिना अनुभव के ही ये काम शुरू करते हैं और बाद में काम करते-करते अनुभव आ जाता है ?

क्या अजमेरा फैशन में बच्चों के कपड़े मिल जायेंगे ?

बिलकुल, हम एक छत के नीचे महिलओं, पुरुषों और बच्चों हर किसी के ज़रूरत के वस्त्र उपलब्ध कराते हैं.

क्या अजमेरा फैशन से माल लेने के लिए GST registration ज़रूरी है?

 नहीं

कपड़े की दुकान खोलने के टिप्स को और अच्छे से समझने के लिए जुड़े

✅How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

✅Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
सूट होलसेलर सूरत

सूट होलसेलर सूरत | Ladies Suit Wholesale Market in Surat

Share

सूट होलसेलर सूरत | Ladies Suit Wholesale Market in Surat 

यदि आप लेडीज सूट का खुदरा व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए सूरत में सूट की होलसेल्लिंग से| संबंधित जानकारी उपलब्ध कर रहे हैं।

सूरत के प्रसिद्ध कपड़ा बाजार

कपड़ा उत्पादन के क्षेत्र में सूरत देश के नामी क्षेत्रों में से एक है। सूरत में कॉटन, पॉलिएस्टर, क्रेप, रेयॉन जैसे कई तरह की गुणवत्ता वाले कपड़े का नई तकनीकी मशीनों से उत्पादन किया जाता है, जिसकी वजह से सूरत ने केवल कपड़े के उत्पादन में ही तरक्की नहीं कि बल्कि रेडीमेड डिजाइनर कपड़ों के उत्पादन में भी दूसरे क्षेत्रों से 1 कदम ज्यादा ही बढ़ाया है।

रेडीमेड सूट रेडी टू वियर होने की वजह से किसी भी अवसर के लिए तैयार होने में समय भी नही लगता, जिस वजह से महिलाओं को पार्टी, फंक्शन आदि के लिए कोई बड़ी प्लानिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। वर्तमान समय में लेडीज सूट की बड़ रही डिमांड से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूट का व्यापार काफी चलने वाले व्यापार में से है।

सूरत में रेडीमेड लेडीज सूट का भी उत्पादन काफी मात्रा में किया जाता है। यहाँ से सम्पूर्ण भारत में सूट होलसेल में बेचे जाते हैं। सूरत के कुछ प्रसिद्ध बाजार हैं, सहारा दरवाजा, शनिवारी मार्किट, ओल्ड बॉम्बे मार्किट, यूनिवर्सल टेक्सटाइल मार्किट, बड़ौदा प्रेस्टीज, चौटा बाजार, रैंडर रोड। जहाँ से सस्ते दामों पर होलसेल में सूट खरीदें जा सकते हैं।

यदि आप सूरत से होलसेल में माल खरीदकर अपनी रिटेल शॉप खोलना चाहते हैं तो एक नजर अजमेरा फैशन की
इस वीडियो पर जरूर डालें, जिसमें अजमेरा फैशन के ओनर अजय अजमेरा जी की बातें आपका मार्गदर्शन करेंगी।

होलसेल में सूट कहाँ से खरीदें?

सूरत में होलसेल में रेडीमेड सूट खरीदने के लिए तो कई बड़े बाजार हैं, लेकिन जानकारी के अभाव की वजह से इन बाजारों से सही दामों पर माल खरीद पाना बेहद ही मुश्किल होता है। ऐसे में चाहिए कि एक बड़े ब्रांड से आप डायरेक्ट संपर्क कर सकें जो आपको अच्छी गुणवत्ता के साथ – साथ सही दामों पर माल उपलब्ध करा सके।

अजमेरा फैशन पर आपकी ऐसी ही सभी समस्याओं का अंत होता है और आपके लिए उचित दामों के साथ – साथ अच्छी गुणवत्ता में डिज़ाइनर सूट भी एक जगह पर उपलब्ध हैं।

हर तरह के फैब्रिक में मौसम और फैशन ट्रेंड के हिसाब से सूट का काफी बड़ा कलेक्शन उपलब्ध है। डेली वियर हो या पार्टी वियर कम से कम कीमत पर आपको होलसेल में यहाँ सूट मिल सकते हैं।

अजमेरा फैशन से कैसे जुड़ें?

सूरत के कई वर्षों से प्रसिद्ध ब्रांड अजमेरा फैशन से आप आसानी से संपर्क कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर विजिट करने पर आपको सारी जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। कंपनी का कांटेक्ट नंबर और कंपनी की सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी पूरी जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आप दिए गए नंबर पर डायरेक्ट कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

✅Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692

✅Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

बजट/लागत

यदि आप सूट का व्यापार करना चाहते हैं या आप पहले से ही व्यापार कर रहे हैं। दोनों ही स्थितियों में आप बिना किसी बजट की चिंता करे अजमेरा फैशन से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ आपको आपके बजट के अनुसार माल प्राप्त होगा और साथ ही आपको व्यापार के लिए नए नए टिप्स भी दिए जाएंगे। जिससे कि आप अपने व्यापार को और आगे बढ़ा सकते हैं।

यदि आप पहली बार सूट का काम शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको इस व्यापार की कोई खास जानकारी भी नहीं है। अजमेरा फैशन ऐसी परिस्थिति में भी आपको हमेशा गाइड करते हुए आपके साथ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अजमेरा फैशन की मदद से कई सारे व्यापारियों ने अपने व्यापार की शुरुआत अपने घर से की है। छोटे से बजट के साथ उन्होंने माल मंगवाया और आज एक बड़े कारोबारी के रूप में अपने शहर के बाजार पर कब्जा जमा चुके हैं।

गुणवत्ता और मूल्य

अजमेरा फैशन की सबसे बड़ी खूबी यह रही है कि मैन्युफैक्चरर होने के बाद भी यदि आप डायरेक्ट अजमेरा फैशन से थोक में माल खरीदना चाहते हैं तो आपको वही मूल्य लगाया जाएगा जो अजमेरा फैशन अपने रजिस्टर्ड डिस्ट्रीब्यूटर को लगाता है। कम बजट में भी माल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया जाता।

बात कपड़े की गुणवत्ता की होती है तो अजमेरा फैशन पर अच्छी क्वालिटी के माल की विशाल रेंज पहले से ही उपलब्ध है। क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नही किया जाता। मौसम के हिसाब से कपड़े की क्वालिटी और कीमत पूर्व ही निर्धारित की हुई है। जो कि अन्य होलसेलरों की तुलना में सबसे कम और किफायती हैं।

सूट होलसेलर सूरत | Ladies Suit Wholesale Market in Surat

Contact Us –

✅Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

✅How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

✅Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
कपड़ा कैसे बेचा जाता है?

कपड़ा कैसे बेचा जाता है? How to sell the clothes?

Share

How to sell the clothes? कपड़ा कैसे बेचा जाता है

दोस्तों अगर आप कपड़े के कारोबार में दिलचस्पी रखते हैं या फिर आप पहले से ही कपड़े के व्यवसाय में कार्यरत हैं, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। परिधान से जुड़े व्यवसाय में मुनाफा कमाने के मौके बहुत अधिक होते हैं। बस ज़रूरत होती है, सही जानकारी, थोड़ी रिसर्च और सही दिशा में मेहनत करने की। आज इस बिजनेस से जुड़ी एक बेहद महत्तवपूर्ण बात पर हम गौर करेंगे।

इस कारोबार के अंदर सबसे ज़रूरी सवाल है, कपड़ा कैसे बेचा जाता है? (How to sell the clothes) कपड़े का बिजनेस शुरू करना एक बात है, लेकिन इसके बाद उन्हें सेल कर प्रेफिट कमाना उससे भी बड़ी बात है। एक कपड़ा कारोबारी अगर कपड़ा बेचने का हुनर नहीं जान पाया तो उसकी बाकि सारी मेहनत धरी की धरी रह जाती है। हमारी कोशिश होगी कि, इस पोस्ट के ज़रिए आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी हासिल हो और आप आश्वस्त हो कर अपना कारोबार कर पाएं।

इस आर्टिकल में हम इसी खास पहलू पर बात करेंगे और साथ ही आपको बताएंगे कि सूरत के सर्वश्रेष्ठ कपड़ा व्यवसायी अजमेरा फैशन आपके कपड़ा कारोबार को सफल बनाने में कैसे अपना योगदान देगी? अजमेरा फैशन से फैक्ट्री प्राइस पर कपड़े खरीद कर आप अपने कपड़े के बिजनेस को तेज़ी से बड़ा बना सकते हैं, क्योंकि सारा खेल बिक्री और मुनाफे का ही है। अगर आप कम कीमत पर अच्छी चीज़ पाएंगे तो प्रोफिट कमाना आपके लिए काफी आसान साबित होगा।

कपड़े कैसे बेचा जाता है? (How To Sell Clothes?) 

कपड़ों की मनचाही बिक्री करनी हो तो एक विक्रेता के तौर पर आपको अपने ग्राहक या टारगेट कस्टमर को सर्वोच्च दर्जा देना चाहिए। वो कहते हैं ना ग्राहक भगवान के समान होते हैं। इसलिए उनकी पसंद, नापसंद, सुविधा, सहुलियत, जैसी बातों का विशेष ध्यान देना आपका परम कर्त्तव्य होना चाहिए। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ महत्तवपूर्ण बातें जो ग्राहकों के नज़रिए से अहम हैं क्योंकि कपड़े तभी बिकेंगे जब ग्राहक उन्हें खरीदेंगे।

  • ग्राहकों को अपनी दूकान में इंतजार ना कराएं। इंतजार करना किसी को पसंद नहीं। जब ग्राहक आपकी दूकान में आते हैं, तो वो कभी नहीं चाहेंगे कि उनको उनके पसंद के कपड़े देखने या मिलने के लिए उन्हें वेट करना पड़े।
  • ग्राहकों पर अपनी पसंद ना थोपें, उन्हें सुझाव ज़रूर दें कि वो कौन सा कपड़ा चुनें। वर्तमान ट्रेंड, स्टाइल, फैशन, कलर, और उनपर कौन सा कपड़ा ज़्यादा फबेगा, ये सारी बातें आप उन्हें सजेस्ट कर उन्हें खरीददारी में मदद कर सकते हैं। इससे आपकी सेल भी बढ़ेगी और ग्राहक भी संतुष्ट होकर आपकी दूकान से जाएंगे।
  • ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। कई बार ग्राहक आपकी दूकान पर आकर बिना कपड़ा खरीदे भी जाने लगते हैं। उस परिस्थित में भी आप विनम्रता से पेश आएं और उन्हें एक फ्रेंडली वातावरण का एहसास कराएं। ऐसा करने से बार-बार वो ग्राहक आपकी दूकान पर वापस आएगा, क्योंकि वो आपके स्वभाव के कायल हो जाते हैं।
  • अपनी दूकान को साफ-सुथरा रखें और रोशनी का बेहतरीन बंदोबस्त करें। आपने अक्सर देखा होगा कि कपड़ों की दूकान की इंटिरीयर और लाइटिंग बहुत आकर्षक होती हैं। अच्छी लाइटिंग में कपड़े उभर कर दिखते हैं, जिससे ग्राहकों के लिए पसंद करना आसान हो जाता है।
  • ग्राहकों के सवालों का अच्छे से जवाब दें। वो कपड़ों की क्वालिटी, फैशन वगैरह के बारे में आपसे सवाल करें तो उन्हें उचित जानकारी दें और कोशिश करें कि वो आपके जवाब से संतुष्ट हों। उनसे झूठे वादे करने से भी बचें।

सस्ते और अच्छे कपड़े कहां मिलेंगे? (Where will you get the best quality clothes at a low price?) 

कपड़ा कैसे बेचा जाता है, ये समझने के साथ ही आपके लिए ये भी जानकारी ज़रूरी है कि अच्छे कपड़े आप कहां से खरीद सकते हैं। क्योंकि कपड़ों की बिक्री बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि, आप जो कपड़े बेचना चाहते हैं, वो आपने किस प्राइस पर खरीदा है और उसकी गुणवत्ता कैसी है। सूरत के सबसे भरोसेमंद कपड़ा कारोबारी अजमेरा फैशन में आकर आपकी ये खोज पूरी होगी, जहां आपको कम से कम कीमत में कपड़ों की बेहतरीन क्वालिटी एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

अजमेरा फैशन से कपड़े खरीदने के फायदे (Advantages of Purchasing clothes from Ajmera Fashion)

ये जानने के लिए आप उत्सुक होंगे कि अजमेरा फैशन की ऐसी क्या खासियत है जिससे कोई भी कपड़ा कारोबारी या रिटेलर यहां विजिट करने से खुद को रोक नहीं सकता।

  • अजमेरा फैशन एक मन्यूफैक्चरिंग कंपनी है, जो रिटेलर को सीधे सामान बेचती है, बिना किसी बिचौलिये या होलसेलर के।
  • अजमेरा फैशन फैक्ट्री प्राइस पर कपड़े देती है।
  • अजमेरा फैशन देश के हर छोटे-बड़े शहर में कपड़े भेजती है।
  • अजमेरा फैशन से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कपड़े खरीदे जा सकते हैं।
  • अजमेरा फैशन कपड़ों की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करती।
  • अजमेरा फैशन कम से कम निवेश में कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
  • अजमेरा फैशन आपके शहर में प्रचलित फैशन और स्टाइल के कपड़े आपको उचित कीमत पर पहुंचाता है।

अगर आप सूरत आकर अजमेरा फैशन विजीट करना चाहते हैं तो, यहां का अड्रेस है- D- 5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002.

अब जब आपने अपनी दूकान के लिए सही और बेहतरीन क्वालिटी, फैशन, ट्रेंड के कपड़ों का इंतजाम कर लिया है तो आपने इस दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा दिया। लेकिन इन सब के बावजुद ये सवाल ज़रूर बड़ा है कि (How to sell the clothes) कपड़े कैसे बेचा जाता है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और आपको संक्षिप्त में ये बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे आप अपनी दूकान या कपड़ा के कारोबार के अंदर ज़्यादा से ज़्यादा कपड़े बेच सकें।

कपड़े बेचने का सटीक तरीका (Appropriate way to sell the clothes)

दोस्तों किसी भी वस्तु या प्रोडक्ट को बेचना यानिकी सेल करना एक कला है। यह कला अगर आपने अच्छी तरह से सीख ली, तो कारोबार जगत में मनचाहा परिणाम हासिल करने से आपको कोई रोक नहीं सकता। कपड़े बेचने के क्रम में सबसे महत्तवपूर्ण बात ये है कि आपके ग्राहक आपकी दूकान पर आकर रूकें और वहां की सर्विस, रेंज के अलावा आपके व्यवहार से संतुष्ट होकर वापस जाएं। आगे हम कुछ ऐसी ज़रूरी बातों पर चर्चा करेंगे, जिन्हें जानने के बाद आप कपड़ों की ज़्यादा से ज़्याद बिक्री कर पाएं, क्योंकि कपड़ा कारोबार करने का आपका मकसद ही है, अच्छी सेल।

  • कपड़े की दुकान के बिजनेस में बिक्री बढ़ाने के लिए सबसे पहली और जरूरी चीज़होती है ट्रेंड के हिसाब से चलना। कपड़ों का चलन समय के साथ बदलता रहता है। इसीलिए आपको भी समय के साथ जिन कपड़ों की डिमांड ज्यादा है उसकी स्टॉक भी अधिक रखनी है। अजमेरा फैशन इस काम में अग्रणी हैं क्योंकि यहां की एक डेडिकेटेड टीम अगल-अलग शहरों में वहां के वर्तमान ट्रेंड और मांग के बारे में रिसर्च करती है। फिर उन जगहों पर उसी के हिसाब कपड़ों की वराइटी पहुंचाती है। आप चाहे तो यहां आकर या फोन पर व्हाट्सएप के ज़रिए यहां से कपड़े मंगवा सकते हैं। अजमेरा फैशन का मोबाइल नंबर (Mobile Number) है- +91 9998874010 / +91 9726853210
  • अपने कपड़े की दूकान में ज़्यादा से ज़्याद कपड़े बेचने के लिए आप किसी त्योहार या खास दिन के मौके पर ग्राहकों को फेस्टीव डील, डिस्काउंट कूपन दे सकते हैं। साथ ही आप ज़्यादा कीमत की खरीदारी पर छोटे-मोटे गिफ्ट दे सकते हैं या आप ऐसे कूपन दें जिनका इस्तेमाल ग्राहक अगली परचेज पर कर पाएं। इससे आपके ग्राहक भी बने रहेंगे और आप अधिक कपड़े भी बेच सकते हैं। अजमेरा फैशन से आपको कम कीमत में कपड़े उपलब्ध होने की वजह से आपके प्रोफिट मार्जिन पर भी ना के बराबर असर पड़ेगा और इसका फायदा आपको लंबी अवधि के लिए मिलेगा।
  • कपड़े केव्यापार में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी दुकान पर आकर्षित करने के लिए प्रोमोशन पर भी ध्यान देना उतना ही ज़रूरी है। प्रोमोशन करने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन प्रोमोशन के तहत आप जगह-जगह पॅम्पलेट बंटवाकर, चौक-चौराहे पर बैनर और होर्डिंग लगवा करलोगों को बता सकते हैं। साथ ही, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पीछे पोस्टर लगवा कर या दीवारों पर पेंटिंग करवा कर आप अपनी दूकान का प्रचार कर सकते हैं। छोटे शहरों और गांवों में प्रचार गाड़ी पर नई दूकान का प्रसार करना और घर-घर पर्चे बांटना आज भी काफी प्रचलित है।
  • इसके अलावा आप ऑनलाइन लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लॅटफार्म्स (Social Media Platforms)का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे फेसबुक, गूगल मैप्स, जस्ट डायल, इंस्टाग्राम। ये सारे पोपूलर साइट्स हैं और आज-कल लोग काफी समय यहां बिताते हैं।
  • ऑनलाइन प्रोमोशन की ही तरह, आप ऑनलाइन अपनी वेबसाइट या फिर अमेज़ोन, फल्पिकार्ट, मीशो जैसे एप पर सेलर या रिसेलर बनकर कपड़े बेच कर सम्मानजनक कमाई कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी दुकान से भी बिक्री होगी और ऑनलाइन भी आपको अच्छे खासे ऑर्डर आएंगे।
  • कपड़े की दुकानका स्थान सोच समझ कर चुनें। कपड़े की दूकान के लिए जगह का चुनाव रिसर्च करके ही करें। हमेशा कोशिश करें कि आपकी दूकान ऐसी जगह पर हों जहां ग्राहकों को पहुंचने में परेशानी ना हो। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि आपकी दूकान ऐसी जगह पर हो जहां लोगों का आना-जाना अधिक हो।

दोस्तों, व्यापार शुरू करना हीं सब कुछ नहीं होता है। इसे अच्छे से चलाना होता है एवं एक सफल बिजनेस में तब्दील करना होता है। कपड़ा हर व्यक्ति की जरूरत है। फिर चाहे वो अमीर हो या गरीब, वो अपने बजट के अनुसार कपड़ों की खरीदारी करते हैं। लेकिन एक कारोबारी के तौर पर आपके लिए सबसे अहम टास्क है, कि आप कपड़े बेचना जानते हों तभी आपकी कोशिश कामयाब मानी जाएगी।

उम्मीद है हमारी इस पोस्ट के ज़रिए, How to sell the clothes, कपड़ा कैसे बेचा जाता है, आपने अच्छे से समझ लिया। अंत में हमारा यही सुझाव है कि अगर आप कपड़ों के व्यवसाय के बारे में सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में बताई गई बातों पर ज़रूर ध्यान दें। आप अपनी काबिलियत और अजमेरा फैशन के साथ जुड़कर अपने कारोबार को उंचाईयों तक ले जा सकते हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें।

FAQs

कपड़े के व्यवसाय में क्या-क्या संभावनाए हैं?

इस व्यवसाय में कामयाबी और मुनाफे की अपार संभावनाए हैं, ज़रूरत है सही दिशा में मेहनत करने की।

क्यों कपड़ा कारोबार एक सफल बिजनेस आइडिया माना जाता है?

कपड़ा हर किसी के जीवन का अनिवार्य हिस्सा है और मूलभूत सुविधाओं में से एक है। हर कोई अपनी हैसियत के अनुसार कपड़ा ज़रूर खरीदता है, इसलिए इसकी मांग हमेशा रहेगी।

कपडे के कारोबार को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है?

बेहतर क्वालिटी के कपड़े और उचित कीमत के दम पर इस कारोबार को काफी बेहतर बनाया जा सकता है।

अगर आप कपड़े का कारोबार करना चाहते हैं तो, कौन सी कंपनी आपकी मदद करेगी?

सूरत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद टेक्सटाइल मन्यूफैक्चरिंग कंपनी अजमेरा फैशन के साथ जुड़कर आप ये कारोबार कर सकते हैं, जहां सीधे रिटेलर से डील किया जाता है। आपको यहां फैक्ट्री प्राइस पर कपड़े उपलब्ध कराए जाते हैं।

How to sell the clothes?

आप भी आज से हमसे जुड़ कर काम शुरू कर सकते हैं

✅Call or Whats App – +91 6358863681 , +91 9998994692

✅Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

✅Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

✅How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं

✅Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
सूट होलसेलर सूरत

सूट मैन्युफैक्चरर सूरत | Suit Manufacturers in Surat

Share

सूट मैन्युफैक्चरर सूरत | Suit Manufacturers in Surat –
अजमेरा फैशन पर आपको बताया जाएगा की सूरत में सूट की मैन्युफैक्चरिंग सबसे ज्यादा होती है और इसका आपको लाभ कैसे मिल सकता है?

क्या सूट का व्यापार लाभकारी है?

सलवार सूट काफी समय से महिलाओं के परिधानों में प्रचलित रहा है। सूट जितने पारंपरिक हैं, उसी के साथ साथ हमेशा फैशन में भी रहते हैं और यही कारण है, कि हर महिला के कपड़ों के संग्रह में सलवार सूट जरूर होता है। महिलाओं के लिए सलवार सूट काफी आरामदायक होते हैं।

इसके साथ ही इसके और भी बहुत से फायदे हैं। सलवार सूट किसी भी अवसर के लिए उपयुक्त परिधान है। चाहे शादी हो, कोई उत्सव या त्यौहार, रोजाना पहनने के लिए भी सलवार सूट सबसे अच्छा चुनाव है। पहनने में आसान और आरामदायक जिसमें साड़ी की तरह न तो प्लेट्स और न कोई पल्लू का झंझट होता है।

सलवार सूट की विशाल रेंज बाजार में उपलब्ध है। अवसर के अनुसार आप अपनी पसंद का सलवार सूट चुन सकते हैं, जैसे रोज पहनने के लिए, ऑफिस के लिए या अन्य किसी भी अवसर के लिए। इसके अलावा पूरे भारत में सलवार सूट आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें आप विभिन्न रंगों, डिजाइनों, प्रिंटों, साइजों या कीमत पर बाजार में कहीं से भी आसानी से खरीदा सकते हैं। भारतीय अन्य परिधानों की तुलना में लेडीज सूट काफी किफायती होते हैं।

सूट की इतनी खूबी साफ संकेत है कि इसका बाजार कभी कम नहीं हो सकता। इसलिए सूट का व्यापार किया जाना भी काफी फायदेमंद रहेगा।

यदि आप भी सूट का व्यापार करना चाहते हैं तो एक नजर अजमेरा फैशन के ओनर अजय अजमेरा जी की बातों पर जरूर डालें।

सूट मैन्युफैक्चरर सूरत | Suit Manufacturers in Surat

सूट मैन्युफैक्चरिंग हब है “सूरत”

कभी गुजरात का शहर अहमदाबाद कपड़े के लिए सबसे प्रसिद्ध माना जाता था, लेकिन समय के साथ साथ सूरत में भी कपड़े का उत्पादन काफी बड़े स्तर पर होने लगा है। आज भारत के टॉप 3 में सूरत कपड़े का मैन्युफैक्चरर है।

सूरत किसी समय मे पॉलिएस्टर कपड़े का सबसे ज्यादा उत्पादन करता था, लेकिन अब कॉटन के उत्पादन में भी सूरत ने काफी ज्यादा तरक्की हासिल कर ली है। बेहद ही कम कीमत पर अच्छी किस्म का कपड़ा सूरत में तैयार किया है। नई तकनीकी मशीनों के उपयोग से कपड़े के उत्पादन में लागत भी कम आती है और कम समय मे दुगना काम भी हो जाता है।

कॉटन की बात की जाए तो सूरत कॉटन के लेडीज सूट का मैन्युफैक्चरिंग हब माना जाता है। केवल कॉटन ही नहीं रेयॉन, जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप, सिल्क आदि जैसे कपड़ों में भी सूरत में सूट तैयार किए जाते हैं।

उन्नत किस्म की मशीनों का उपयोग करके सूरत के कारीगर बेहद कम समय में अधिक से अधिक उत्पादन करने में सक्षम हैं। जिसमें लागत भी कम आती है और कपड़ा भी सस्ता मिलने की वजह से सूट भी कम कीमत में तैयार हो जाते हैं।

सूरत से करें रेडीमेड सूट का व्यापार

जैसा कि आपको हमने बताया कि सूट का व्यापार कितना लाभकारी हो सकता है, और सूरत से सूट की खरीद करके आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफे के साथ अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं, लेकिन एक सवाल है जो किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले सबके दिमाग मे जरूर आता है, कि सूरत में किससे माल खरीदा जाए? तो चलिए इसका हम आपको जवाब दे देते हैं।

सूरत के मशहूर अजमेरा फैशन पर आपको सूट का नवीनतम और चल रहे ट्रेंड का विशाल संग्रह प्राप्त हो सकता है। कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन अजमेरा फैशन के पास उपलब्ध है। ऐसे में आपको किसी अन्य मैन्युफैक्चरर के पास जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी।

अजमेरा फैशन के साथ व्यापार के फायदे

सूट की मैन्युफैक्चरिंग के मामले में अजमेरा फैशन के पास काफी वर्षो का तजुर्बा रहा है, यही कारण है कि अजमेरा फैशन से आज काफी लोग पूरे भारत से माल खरीदते हैं। यदि आप होलसेल या रिटेल में व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो अजमेरा फैशन पूरी तरह से आपके साथ है।

यदि आपका बजट कम है तब भी आप अजमेरा फैशन पर सम्पर्क करके व्यापार शुरू करने की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अजमेरा फैशन से माल का मूल्य वही लगाया जाता है जो किसी डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर को लगाया जाता है।

इसका मतलब आप यदि अजमेरा फैशन की डिस्ट्रीब्यूटरशिप भी लेते हैं तो आपको कम कीमत में माल प्राप्त हो सकता है और यदि आप इस कीमत में माल खरीदकर रिटेल व्यापारी के रूप में काम शुरू करना चाहते हैं तो आप काफी अच्छे मुनाफे का व्यापार कर सकते हैं।

सूट मैन्युफैक्चरर सूरत | Suit Manufacturers in Surat

अजमेरा फैशन के बारे में आप अन्य जानकारी के लिए www.ajmerafashion.com पर विजिट जरूर करें।

✅Call or Whats App – +91 6358863681 , +91 9998994692

✅Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

✅Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com

✅How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share

YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |

✅Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

LinkedInhttps://in.linkedin.com/company/ajmerafashion

Twitterhttps://twitter.com/ajmerafashion

Share
कुर्ती होलसेलर सूरत

कुर्ती होलसेलर सूरत | Best Kurti Wholesaler in Surat

Share

कुर्ती होलसेलर सूरत | Best Kurti Wholesaler in Surat

अजमेरा फैशन पर आप व्यापार के लिए कुर्ती खरीदना चाहते हैं तो आपको कुर्ती के होलसेलर से संबंधित समस्त जानकारी दी जा रही है साथ ही कुर्तियों का अच्छे से व्यापार करने के लिए भी आपका सहयोग किया जाएगा।

प्रसिद्ध परिधान कुर्ती

कॉटन के कपड़ो की बात की जाए तो लेडीज के लिए आजकल कुर्ती काफी फैशन में चल गई हैं, कुर्तियाँ रेडी टू वियर के साथ साथ काफी कम्फर्ट भी रहती हैं। सिर्फ कॉटन ही नहीं ऐसे कई और भी फैब्रिक हैं जिनमें कुर्तियाँ आसानी से उपलब्ध है, जो देखने मे भी काफी स्टाइलिश और काफी कम कीमत की होती हैं।

बदल बदल कर और चल रहे ट्रेंड के हिसाब से महिलाओं को अब साड़ी मैनेज करना आसान नही लगता, जिसके विकल्प के तौर पर महिलाएँ अब सूट-सलवार, कुर्तियाँ, वेस्टर्न ड्रेस आदि की ओर आकर्षित होने लगी हैं। ऐसे में समय के अनुसार कुर्तियों का व्यापार एक अच्छा माध्यम है।

आपको बता दें कि कॉटन के क्षेत्र में सूरत काफी तरक्की कर चुका है। वैसे तो सूरत पॉलिएस्टर के कपड़े के उत्पादन का सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता था, लेकिन वर्तमान में सूरत ने कॉटन के उत्पादन में बहुत बड़ा सहयोग किया है। उन्नत तकनीक की सहायता से सूरत में कपड़े का उत्पादन काफी है।

इसी के साथ ही सूरत में अब रेडीमेड कपड़ो का भी उत्पादन काफी मात्रा में होने लगा है। सूरत पूरे भारत में कपड़ो का हब माना जाता है। यहाँ से संपूर्ण भारत के साथ साथ विदेशों में भी रेडीमेड कपड़ो का व्यापार किया जाता है। होलसेल हो या रिटेल आप किसी भी रूप में व्यापार करने के लिए सूरत के कपड़ा उत्पादन इकाइयों से संपर्क कर सकते हैं।

तो चलिए हम आपको एक नए व्यापार के बारे में भी बताते हैं, और व्यापार से संबंधित जानकारियां भी आपको देते हैं, कुर्तियों का व्यापार की जानकारी लेने से पहले आप एक नजर अजमेरा फैशन के ओनर अजय अजमेरा जी की
बातों पर भी जरूर डालें।

अजमेरा फैशन सूरत के बड़े होलसेलर हैं, जिनके साथ जुड़कर आप खुदरा व्यापारी के रूप में अपना व्यापार कर सकते हैं। अजमेरा फैशन आज के समय मे अपने कपड़े की गुणवत्ता और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए प्रसिद्ध है। यहां से आप प्रिंटेड साड़ी, रेगुलर वियर साड़ी, लेटेस्ट डिज़ाइनर साड़ी, पार्टी वियर साड़ी, फैंसी कॉटन कुर्ती, फैंसी कुर्ती प्लाजो, डिज़ाइनर कुर्तियां जैसे कई उत्पाद खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त अजमेर फैशन पर डिज़ाइनर लहँगे भी उपलब्ध हैं।

यदि आप कुर्तियों का व्यापार करना चाहते हैं। एक खुदरा व्यापारी के लिए जरूरी है कि सबसे पहले उसे कुर्तियां कहाँ से खरीदनी है, उनकी गुणवत्ता और चल रहे ट्रेंड की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिसके लिए आपको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। हम आपके सहयोग के लिए हर पल तैयार हैं। यहाँ आपको डिज़ाइनर कुर्तियां कपड़े की कई वैरायटी के साथ प्राप्त हो सकती हैं।

सबसे कम बजट में कुर्तियों का आप आसानी से व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको पूरा सहयोग किया जाएगा और साथ ही आपको गाइड भी किया जाएगा। रिटेलर्स के लिए सूरत तक आने की जरूरत भी नही पड़ती। आप घर बैठे भी हमसे संपर्क करके अपना आर्डर लगा सकते हैं।

अजमेरा फैशन आपके माल को सुरक्षित आप तक पहुँचाने की पूरी जिम्मेदारी लेता है। यदि किसी कारणवश आपका आर्डर नही पहुंच पाता है तो आपको परेशान होने की भी आवश्यकता नहीं है, आपकी पेमेंट हमारे पास एकदम सुरक्षित है। हमारे ग्राहक हमारी जिम्मेदारी हैं।

यदि व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास उचित स्थान नही है, आप घर से व्यापार शुरू करना चाहते हैं। तो आप कम लागत में भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। आप छोटे छोटे आर्डर में भी माल मंगवा सकते हैं।

अजमेरा फैशन से माल खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां से आपको माल उसी कीमत में प्राप्त होगा जिस कीमत में होलसेलर्स या डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया जाता है। एक रिटेलर के लिए इससे बड़ी फायदे वाली बात कोई और हो ही नहीं सकती। अजमेरा फैशन के अतिरिक्त आप सूरत के किसी और होलसेलर या मैन्युफैक्चरर से माल खरीदतें है तो हर लेवल का अपना मार्जिन जोड़ने के बाद काफी अधिक मूल्य पर माल उपलब्ध कराया जाता है।

अजमेरा फैशन से जुड़ने के आपको सिर्फ हमारी वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर विजिट करना है। यदि आपके कोई परिचित कपड़े का व्यापार करना चाहते हैं तो उन्हें भी आप अजमेरा फैशन से जुड़ने की सलाह दे सकते हैं। अजमेरा फैशन से संपर्क करने के लिए आपको यहां नीचे समस्त जानकारी प्रदान की जा रही है।

कुर्ती होलसेलर सूरत | Best Kurti Wholesaler in Surat

हमारा पता है –

Ajmera Fashion, D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002

Email –  ajmerafashion@gmail.com

Call or Whats App – +91 6358863681 ,  +91 9998994692

Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x

✅How to reach Ajmera Fashion Surat

(Map Link)  –  https://g.page/ajmerafashion?share

https://www.youtube.com/watch?v=mrVhY…

✅Follow Us:

Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/

Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…

Share