अजय अजमेरा जी को “शिखर सम्मान – प्राइड ऑफ़ गुजरात” से सम्मानित किया गया
अजमेरा फैशन के CEO & Founder अजय अजमेरा जी को “शिखर सम्मान – प्राइड ऑफ़ गुजरात” से सम्मानित किया गया |
इस सम्मान के मौके पर उनके द्वारा कुछ इस तरह से आभार प्रकत किया गया –
दोस्तों, पिछले कई सालों से आप के प्रेम और उत्साहवर्धन ने मुझे लगातार अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया है.
आपके सहयोग से अजमेरा फैशन ने टेक्सटाइल बिजनेस में विश्व स्तर पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है और इसके साथ-साथ हमने Women Empowerment यानी नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी कुछ प्रभावशाली योगदान (impactful contribution) देने की कोशिश की है.
और मैं आभारी हूँ गुजरात सरकार का जिसने हमारे इन efforts को notice किया और सराहा है.
दोस्तों, आज मुझे ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि 19 सितम्बर 2022 को गांधीनगर में आयोजित हुए एक भव्य समारोह में मुझे गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल व माननीय गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी द्वारा “शिखर सम्मान – प्राइड ऑफ़ गुजरात” से सम्मानित किया गया है।
इस प्रतिष्ठित अवार्ड को प्रदान करने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री व गृहमंत्री जी का आभारी हूँ.
यह अवार्ड मैं अपनी स्वर्गीय माता जी और उन हज़ारों महिलाओं को dedicate करता हूँ जिन्होंने हालात से समझौता करने की बजाय अपने सपनो को साकार करने की हिम्मत दिखाई.
दोस्तों, सचमुच यह बड़े गर्व की बात है कि आर्थिक रूप से कमजोर….. घर का चूल्हा-चौका करने वाली महिलाएं अजमेरा फैशन द्वारा सही अवसर दिए जाने पर खुद को एक बिजनेस वुमन के तौर पर स्थापित करने में कामियाब हुई.
आज पूरे भारतवर्ष में ऐसी 7000 से अधिक महिलाएं हमारे साथ जुड़ कर साड़ियों व अन्य परिधानो का बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं….और कईयों ने तो घर से की गई इस शुरुआत को शो रूम तक पहुंचा दिया है.
दोस्तों , यह अवार्ड भले मुझे प्रदान किया गया है पर इसकी सच्ची अधिकारी यह महिलाएं ही हैं.
क्योंकि हमने तो बस थोड़ा सहयोग किया और आगे जाने का रास्ता दिखाया पर चलीं तो वे खुद ही… समाज से, परिवार से और सबसे अधिक अपनी खुद की झिझक और self-doubt से लड़कर ये महिलाएं एक ऐसे क्षेत्र में सफल हुईं जिसमे सफल होने की इनसे किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
7000 से अधिक महिलाओं की यह सफलता 7 करोड़ अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है कि अगर वे ठान लें तो ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमे वे कामियाब नही हो सकतीं….इसलिए तो कहते हैं …
तू नारी है, शक्ति की अवतारी है
जो ठान लिया तूने, तू सब पुरुषों पर भारी है |
इन्ही शब्दों के साथ एक बार पुनः मैं आप सभी को “शिखर सम्मान – प्राइड ऑफ़ गुजरात” अवार्ड के लिए बहुत-शुभकामनाएं देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ. धन्यवाद.