कपड़े का व्यापार बढ़ाने के असरदार तरीके
आइए जानते हैं की कपड़े का व्यापार बढ़ाने के असरदार तरीके | यदि आपका कपड़े का बिजनेस ग्रोथ नहीं कर रहा तो अपनाए ये कुछ आसान से टिप्स।
अजमेरा फैशन इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी सबसे बड़ी समस्या का समाधान लेकर आया है। अजमेरा फैशन पर आपको बताया जाएगा कि कैसे आप अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।
बढ़ते कॉम्पिटिशन के दौर में जहाँ महँगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। ऐसे में रोजी रोटी के लिए हर इंसान 4 जगह हाथ पैर मार रहा है। जी तोड़ मेहनत के बाद भी शाम को निराशा ही हाथ आती है। मेहनत मजदूरी करने वाला व्यक्ति कभी उससे ऊपर नही उठ पाता।
वहीं छोटे रोजगार वाले भी अपने व्यापार को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। बड़े उद्योग धंदे वालों के मुनाफे में पहले जैसा उछाल अब देखने को नहीं मिलता।
कोई काम या रोजगार न होने की समस्या से बेहाल व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाता। ऐसे में कई ऐसे छोटे व्यापारी भी हैं, जिनके पास रोजगार तो है लेकिन उसमें इतनी आमदनी नहीं जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके।
एक ग्राहक जो कि व्यापारी के लिए सब कुछ होता है, वही ग्राहक जब आमदनी या वेतन की समस्या से जूझ रहा हो तो उसका असर व्यापार पर दिखता ही है। इसके इलावा रही कसर तो ई-स्टोर्स ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। ई-स्टोर्स द्वारा मैन्युफैक्चरर खुद व्यापारी बनकर बाजार में उतर पड़ा है।
उसके द्वारा दिये गए मूल्यों की वजह से ग्राहक अब नजदीकी बाजार पर न जाकर सीधे ई-स्टोर्स से सामान खरीदना पसन्द करने लगे हैं।
तो चलिए ऐसी ही कुछ समस्याओं का समाधान करते हुए आपको अपना व्यापार बढ़ाने से संबंधित कुछ टिप्स देते हैं।
कारण जाने सेल कम होने का।
बाजार में बैठे हुए व्यापारी का यदि कारोबार नहीं चल पा रहा है तो उसे सबसे पहले व्यापार न चलने के पीछे का कारण जानना जरूरी है, फिर उसी कारण का निवारण करना आसान हो जाएगा।
माल को सस्ते दामों में खरीदें।
कई बार बीच बाजार में आपकी मौके की दुकान या शोरूम होने के बाद भी आपका कारोबार उछाल नही मार रहा और आपके पड़ोसी या कॉम्पिटीटर का व्यापार अच्छा चल रहा होता है। हो सकता है उसके पीछे आपके यहाँ दाम ज्यादा होने की वजह से भी ग्राहक आपके पास नहीं आना चाहते। इसलिए सही मूल्य पर माल बेचने के लिए आपको सस्ते दामों पर कपड़े खरीदना जरूरी है।
सस्ते दामों पर कपड़े खरीदने के लिए आप www.ajmerafashion.com पर विजिट कर सकते हैं। जहां से आपकी हर जरूरत को पूरा किया जा सकता है। दाम को लेकर भी आपका मन खुश हो जाना है, जिससे आप ग्राहक का भी ध्यान रख सकते हैं।
कपड़ों की गुणवत्ता और ट्रेंड पर ध्यान दें।
आज कल कपड़े फैशन में चल रहे ट्रेंड के हिसाब से पसन्द किए जाते है। ऐसे में आपके पास अच्छी गुणवत्ता और चल रहे ट्रेंड के हिसाब से कपड़ो की रेंज होना जरूरी है। व्यापार के न चलने के पीछे यह भी एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है।
दुकानदार का व्यवहार।
कई बार कपड़ो के किसी शोरूम या दुकान पर वैरायटी और दाम तो सही होते हैं, लेकिन फिर भी उसका व्यापार अच्छा नहीं चल रहा होता है। हो सकता है उसके पीछे उसका व्यवहार एक बड़ी वजह हो। ग्राहक उसके पास जाना ही नही चाहते।
मार्केटिंग और एडवर्टाइजमेंट।
होलसेलर्स को अक्सर मार्केटिंग और एडवर्टाइजमेंट की वजह से व्यापार में नुकसान उठाना पड़ता है, यदि व्यापार की मार्केटिंग न की जाए और न किसी तरह का कोई एडवर्टाइजमेंट किया जाए तो उसकी सेल पर अच्छा खासा फर्क देखने को मिल सकता है।
स्थान का गलत चुनाव।
अक्सर बाजार में कपड़े का शोरूम या दुकान होने के बाद भी आपका व्यापार अच्छे से नही चल रहा होता है। उसका कारण यह भी हो सकता है कि आपने किसी अन्य चीज की मार्किट में कपड़े का शोरूम खोला हो। कृपया दुकान का चुनाव बाजार के हिसाब से ही करें।
ई–कॉमर्स का असर
ये समस्या अब बाजार के छोटे व्यापारियों के लिए आम हो गई। आज कल हर व्यापारी इस वजह से परेशान है। सस्ते दामों पर ऑनलाइन अब कपड़ो की हर तरह की वैरायटी मिल जाती है और बाजार जाने की भी समस्या से निदान हो जाता है। जिसमे ग्राहक को तो हर तरह का लाभ होता है लेकिन बेचारे बाजार के छोटे व्यापारी मार खा जाते हैं। ऐसे में यदि संभव हो सके तो आप भी अपने व्यापार को ऑनलाइन ले जाने की कोशिश करें।
इस प्रकार आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण ओर उससे निपटने के टिप्स दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त आपके व्यापार न चलने के पीछे कोई अन्य कारण हो तो आप हमसे संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
कपड़े का व्यापार बढ़ाने के तरीके
अजमेरा फैशन से संपर्क करें :
Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692
Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x
Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com
How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share
YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion
आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |
Follow Us:
Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/
Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…
LinkedIn: https://in.linkedin.com/company/ajmerafashion
Twitter: https://twitter.com/ajmerafashion
Thank You.