ऑनलाइन करें सूट का बिजनेस | How To Do Online Suit Business
ऑनलाइन करें सूट का बिजनेस | How To Do Online Suit Business
अब ऑनलाइन ले जाएँ सूट का बिजनेस
सूट का व्यापार कर रहे व्यापारियों को आज हम बताने वाले हैं कि कैसे वो अपने बिजनेस को ऑनलाइन अपनी शॉप या
अपने घर से भी कर सकते हैं।
बदलते जमाने के साथ आगे बढ़ना है तो जरूरी है कि आप भी अपने सूट के बिजनेस को ऑनलाइन मार्किट में अब उतार दें। आज कल डिजिटल दुनिया का जमाना आ गया है, इंटरनेट की बढ़ती डिमांड ने लोगो की पूरी लाइफ पर काबू कर लिया है।
जो चाहिए होता है अब घर बैठे कुछ ही समय में आप तक पहुंच जाता है। इंटरनेट के थोड़े से ज्ञान से ही आप भी अब घर बैठे लाखो कमा सकते हैं। इंटरनेट पर आप अपने प्रोडक्ट्स (सूट) को डालकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि आप भी अपने सूट का व्यापार ऑनलाइन करके कैसे इन्टरनेट यूजर को बेच सकते हैं? घबराइए नहीं इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं।
ऑनलाइन करें सूट का बिजनेस
सूट का ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएँगी, जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से लोगों को बेच पाते हैं। आप जानते होंगे कि इंटरनेट पर Amazon, Flipkart, Tata Cliq, Myntra, Meesho आदि कई वेबसाइट मौजूद हैं।
जिनपर सूट की लिस्टिंग करके ऑनलाइन बेचा जा सकता है। यदि आप पहले मौजूद वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचना नहीं चाहते, बल्कि अपनी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर बेचना चाहते हैं तो आप खुद की ऑनलाइन सूट बेचने वाली साइट बनवाकर बेच सकते हैं | इससे आपकी दूसरे प्लेटफार्म पर दी जाने वाली कमीशन की भी बचत हो जाएगी।
अजमेरा फैशन से सूट खरीदें और करें ऑनलाइन सूट का बिजनेस
जो व्यापारी कम बजट के चलते घर से बिजनेस शुरू करके ऑनलाइन सूट बेचना चाहते हैं। उनके लिए अजमेरा फैशन से बढ़िया कोई और पार्टनर नहीं हो सकता। कम बजट और कम मूल्य पर सूट खरीदकर ऑनलाइन अच्छा मार्जिन कमाया जा सकता है।
अजमेरा फैशन से आपको सूट उन दामों पर मिल सकता है जिससे आप रिटेल में ही नहीं होलसेल में भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से व्यापार कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं कि अमेजॉन वेबसाइट पर सूट को कैसे बेचें?
अमेजॉन पर ऑनलाइन सूट को बेचने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन पर अकाउंट बनाना पड़ेगा | जिसके लिए GST और PANCARD डिटेल्स डालनी होगी।
अकाउंट खुल जाने के बाद सूट की लिस्टिंग कर सकते हैं, जिससे सूट अमेजॉन पर दिखने लगेंगे और फिर सूट के ऑर्डर आना शुरू, ऑर्डर आने पर आप सूट पैक करके अमेजॉन के डिलीवरी बॉय को दे दें। इधर सूट कस्टमर तक पहुँचा, प्रोसेस टाइम पूरा होते ही आपके सूट के पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते हैं।
(इसी तरह से आप flipkart या अन्य ऑनलाइन साइट्स पर सूट का ऑनलाइन व्यापार कर सकते हैं।)
आपको बता दें कि सिर्फ सामान बेचने वाली वेबसाइट ही नहीं, आप ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करके सूट बेच सकते हैं। चलिए बताते हैं कि कैसे आप फेसबुक पर ऑनलाइन सूट का बिजनेस कर सकते हैं।
फेसबुक का इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा बिजनेस कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले सूट का पोर्टफोलियो तैयार करना होगा। फिर आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा जिसपर आप सूट लोगो को दिखाकर के उनका ऑर्डर ले सकते हैं। इस प्रकार फेसबुक का उपयोग करके आप अपने सूट के बिजनेस को काफी आगे तक ले जा सकते हैं।
फेसबुक की तरह ही आप इंस्टाग्राम पर भी अपना पेज बनाकर सूट का बिजनेस ऑनलाइन ले जाने में इंस्टाग्राम की मदद ले सकते हैं, फिर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिलीवरी बॉय से ऑर्डर डिलीवर कर सकते हैं।
सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म व्हाट्सएप्प भी आपके बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर आपको अच्छी खासी
कमाई करा सकता है। व्हाट्सएप्प पर आपको अपने सूट की दुकान का एक अच्छा सा ग्रुप बनाना होगा।
ग्रुप में आपके सूट पसन्द करने वाले लोगो को जोड़ना होगा। ग्रुप में आप सूट की अच्छी अच्छी फोटो लगातार डालें, जिससे लोग सूट के कलेक्शन की ओर आकर्षित होने लगें और उन्हें आपसे खरीदें।
यहां आपने जाना कि कैसे आप अपने सूट के बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर लाखों में बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन सूट बेचेने के फायदे और नुकसान
सूट को ऑनलाइन बेचने के काफी सारे फायदे होते हैं, जैसे की लोगो द्वारा मोल भाव करने जैसा कोई झंझट नहीं।
ऑनलाइन सूट बेचने के साथ साथ ऑफलाइन घर से या दुकान से भी बिजनेस करना आसान है। ऑनलाइन की वजह से आपकी शॉप का नाम भी फेमस हो जाता है।
सूट बेचने के फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी हैं। ऑनलाइन सूट को बेचे जाने के बहुत से नुकसान भी हैं, जैसे की कस्टमर को पैक करे हुए सूट डिलीवरी बॉय द्वारा भेजा, लेकिन हम नहीं जानते कि डिलीवरी बॉय सामान को कस्टमर तक सही से पंहुचाता है या नहीं।
यदि कस्टमर ने सूट को लेने से मना करके वापस कर दिया तो सूट पर लाने और ले जाने के डिलीवरी चार्जेज डिलीवरी बॉय को आपके द्वारा देने ही पड़ेंगे। इसलिए इस नुकसान से बचने के लिए आप अच्छी गुणवत्ता वाले ही सूट बेचें ताकि कस्टमर क्वालिटी को लेकर कभी सूट को रिजेक्ट न कर सके और कोशिश करें कि सूट की डिलीवरी के लिए पैकिंग भी अच्छे से करें।
सूट की खरीद और गुणवत्ता की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.ajmerafashion.com पर विजिट करके अपने ऑनलाइन बिजनेस की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
लेडीज सूट का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How to do Online Suit Business
अजमेरा फैशन से संपर्क करें :
Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692
Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x
Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com
How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share
YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion
आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |
Follow Us:
Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/
Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…
LinkedIn: https://in.linkedin.com/company/ajmerafashion
Twitter: https://twitter.com/ajmerafashion