इनर वियर का बिजनेस कैसे करें? Inner wear ka business kaise kare
इनर वियर का बिजनेस कैसे करें?
अजमेरा फैशन लाया है आपके लिए कम बजट में शुरू किया जाने वाला एक ऐसा बिजनेस जिसमें मार्जिन भी अच्छा है और बिजनेस चलता भी अच्छा है। ये बिजनेस है इनर वियर का। तो चलिए जानते हैं कि ये बिजनेस आपको क्यों करना चाहिए और कैसे इनरवियर का बिजनेस शुरू करना है।
लेडीज हों या जेंट्स, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी लोग कपड़ों के अंदर अंतर्वस्त्र जरूर पहनते हैं। अंतर्वस्त्र की वजह से पहने जाने वाले कपड़े बदन से चिपकते नही हैं। आज कल फैशन के दौर में वेस्टर्न कपड़ें काफी टाइट और छोटे आकार के चलन में हैं। जिनके लिए इनरवियर पहने होना बेहद जरूरी होता है।
इसके अतिरिक्त कपड़ों में प्रयोग किया जाने वाला फैब्रिक कई तरह की क्वालिटी का होता है। जो शरीर के नाजुक अंगों को नुकसान पहुँचा सकता है। कभी कभी फैशन के कपड़ों की वजह से शरीर मे एलर्जी जैसी समस्या तक उत्त्पन्न हो जाती है।
अंतर्वस्त्र प्रायः प्योर कॉटन, सिल्क, लेनिन, हेम्प, मेरिनो वूल, बैम्बू विस्कोस आदि फैब्रिक में बनाये जाते हैं। ये फैब्रिक नेचुरल होते हैं, जो अच्छी क्वालिटी के होते हैं और इनमें हवा भी आसानी से आती जाती है। इसके अतिरिक्त सिंथेटिक फैब्रिक जैसे नायलॉन, स्पैन्डेक्स, पॉलिएस्टर, मेश, सैटिन, लेस आदि फैब्रिक का इनर वियर के लिए प्रयोग नहीं किए जाते हैं।
मार्किट में सही जगह का चुनाव
यदि आप रिटेल विक्रेता के रूप में व्यापार करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि, किसी भी प्रकार के कपड़ों की मार्किट अलग अलग होती है जैसे कि ब्राइडल की ड्रेसेस के लिए, जेंट्स के लिए, बच्चों के कपड़ों की आदि। ठीक वैसे ही इनर वियर और कॉस्मेटिक्स की जॉइंट मार्किट में ही अपनी शॉप या जगह का चुनाव एक अच्छे व्यापार के लिए बेहद जरूरी है।
या फिर आप रिटेल में व्यापार न करते हए रिटेलर्स को थोक में भी इनर वियर बेच सकते हैं। जिसके लिए आपको एक गोदाम बनाना होगा। जहाँ आप खरीदे हुए इनर वियर का स्टॉक रख सकें। वहां से आप आसानी से थोड़ा थोड़ा इनर वियर का स्टॉक रिटेलर्स के ऑर्डर के अनुसार डिलीवर कर सकते हैं। इस तरह के व्यापार को होलसेल व्यापार भी कहा जाता है।
इनर वियर कहाँ से खरीदें?
इनर वियर के लिए आप सूरत के प्रसिद्ध कपड़ा उत्पादन करने वाले अजय अजमेरा जी की फैक्ट्री जो कि अजमेरा फैशन के नाम से प्रसिद्ध है उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको www.ajmerafashion.com पर विजिट करना है। यहां आपके लिए इनर वियर की कैटलॉग उसके मूल्य और कपड़े की क्वालिटी की समस्त जानकारी के साथ उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त आप दिए गए नम्बर्स पर सम्पर्क करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। हमारे एक्जेक्यूटिव आपकी सहायता के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
अजमेरा फैशन से आपको बेहद ही कम दाम पर अच्छी क्वालिटी की इनर वियर आसानी से मिल सकती हैं। जिससे कि आप इनर वियर का होलसेल या रिटेल या दोनों ही प्रकार से बिजनेस करके काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
अजमेरा फैशन होलसेल या रिटेल आप जैसे भी व्यापार हों आपको एक समान मूल्य पर ही कपड़े बेचते हैं। कोई अतिरिक्त कमीशन या मार्जिन बीच मे जोड़ा नही जाता है।
मौसम के अनुसार फैब्रिक के इनर वियर रखें
जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर तरह का फैब्रिक हर मौसम में नही पहना जा सकता, इसलिए कुछ फैब्रिक ऐसे होते हैं जो ग्रीष्म ऋतु में नहीं बिकते तो कुछ फैब्रिक शीत ऋतु में नही बिकते। हर ऋतुओं के अनुसार आपको इनर वियर का स्टॉक रखना होगा।
ट्रेंड में चल रहे डिजाइन्स ही बेचें
आज कल इनर वियर के डिजाइन की भी अनेक वैरायटी चल गई हैं। हर कोई वही पुराने स्टाइल के इनर वियर खरीदना पसन्द नहीं करता। लोग वही चीज लेना पसंद करते हैं जो उनको कम्फर्ट देता हो। इसलिए आपको भी अपने स्टॉक में ज्यादा से ज्यादा वैरायटी रखने की आवश्यकता होगी।
बजट और आमदनी
जैसा कि आपको पता ही है इनर वियर बहुत ज्यादा अधिक मूल्य के नही होते, इसलिए बेहद ही कम बजट में शुरू किया जाने वाला व्यापार है ये। इनर वियर पर अजमेरा फैशन से खरीदने पर 50% से 70% तक का मार्जिन कमा सकते हैं।
अन्य कार्यवाही
शॉप आदि के लिए GST सम्बंधित रजिस्ट्रेशन आप अपने व्यापार की हैसियत की अनुसार कर सकते हैं। जिसकी जानकारी आपको अपने ही क्षेत्र के CA से प्राप्त हो सकती है।
इस आर्टिकल में यदि कोई जानकारी शेष रह जाती है तो आप वेबसाइट पर दिए गए नम्बर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। आपकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी।
इनर वियर का बिजनेस कैसे करें
अधिक जानने के लिए अजमेरा फैशन से संपर्क करें ।
Call or WhatsApp – +91 6358863681 , +91 9998994692
Whatsapp Link – https://wa.link/ihwc3x
Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@gmail.com
How to reach Ajmera Fashion Surat (Map Link) – https://g.page/ajmerafashion?share
YouTube – https://www.youtube.com/ajmerafashion
आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |
Follow Us:
Instagram – https://www.instagram.com/ajmerafashion/
Facebook – https://www.facebook.com/ajmerafashio…
LinkedIn: https://in.linkedin.com/company/ajmerafashion
Twitter: https://twitter.com/ajmerafashion